23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप व फसल मुआवजे को लेकर प्रभारी मंत्री ने की बैठक

जदयू विधायक ने अधिकारियों की कार्यशैली पर जतायी नाराजगी शेखपुरा : प्रभारी मंत्री दामोदर राउत ने गत दिनों आये भूकंप और ओलावृष्टि तथा बारिश में पीड़ित किसानों को राहत पहुंचाने एवं फसल के मुआवजे से लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बाइपास स्थित सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी […]

जदयू विधायक ने अधिकारियों की कार्यशैली पर जतायी नाराजगी
शेखपुरा : प्रभारी मंत्री दामोदर राउत ने गत दिनों आये भूकंप और ओलावृष्टि तथा बारिश में पीड़ित किसानों को राहत पहुंचाने एवं फसल के मुआवजे से लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बाइपास स्थित सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी ने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी प्रकट की.
बहरहाल देर शाम शुरू इस बैठक में मंत्री एवं विधायक के अलावे डीएम प्रणव कुमार, एसपी धीरज कुमार, डीडीसी ऋषिदेव शर्मा, एसडीएम सुबोध कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे. प्रभारी मंत्री श्री रावत ने कहा कि भूकंप से हुई क्षति के आकलन के लिए बैठक की गयी. उन्होंने कहा कि भूकंप पर सरकार सक्रिय है एवं पीड़ितों को सहायता प्रदान की जा रही है.
उन्होंने बताया कि जिले में कुल पांच कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं एवं इन पीड़ितों को तत्काल जिला प्रशासन द्वारा 1900 रुपये की सहायता दी जा चुकी है एवं शेष 1300 रुपये भी जल्द मुहैया करा दिये जायेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ओलावृष्टि एवं बारिश ने किसानों पर कहर बरपाया था एवं इस दौरान 12 हजार हेक्टेयर में लगी फसल को नुकसान हुआ था.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए पीड़ित किसानों की सूची वेबसाइट पर डालने को कहा. उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र ही इन किसानों के बीच फसल मुआवजा की राशि का वितरण प्रारंभ कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें