बरबीघा : बरबीघा प्रखंड के अंतर्गत केवटी ओपी क्षेत्र के बभनीमा गांव में बीती रात पुरानी रंजिश के कारण सुषुप्तावस्था में बदमाशों ने दो व्यक्ति के साथ मारपीट व गोलीबारी भी की. इसमें गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय रामाधीन यादव को बरबीघा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीरता से देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
इस संबंध में रामाधीन यादव के पुत्र पवन यादव ने बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा कि मेरे पिता जी रविवार की रात अपने ग्रामीण सुरेश यादव के साथ दलान पर सोये थे तभी रात करीब 12 बजे मेरी मां ने अन्य ग्रामीणों के साथ हमें जगाते हुए कहा कि तुम्हारे पिता जी को गोली मार दी है.
हम दौड़ते हुए जब दलान पर गये तो देखा कि मेरे पिता जी जमीन पर गिरे हुए हैं और उनके सर से खून निकल रहा है. प्राथमिकी में यह भी कहा गया कि सरमेरा थाना में काजीचक गांव के अनिल यादव पेसर शैलेंद्र यादव एवं नंदे यादव के तीन पुत्र लल्ला यादव, अनिल यादव और सुधीर यादव ने हमारे पिता जी को जान मारने की नीयत से हमला किया.
जिसमें पिता जी के साथ सो रहे सुरेश यादव किसी तरह जान बचा कर भाग गये. लेकिन इन लोगों ने लाठी, डंडे से मेरे पिता जी के साथ बेरहमी से मारपीट किया और चार चक्र गोलियां भी चलायी. जिसमें एक गोली पिता जी के सिर को जख्मी करते हुए निकल गया.