अश्‍लील एमएमएस मामले में कार्रवाई

होटल संचालक पुत्र व पार्षद पुत्र के विरुद्ध प्राथमिकी शेखपुरा : करीब एक माह पूर्व सोशल मीडिया में छाये ईल एमएमएस मामले में रविवार को छापेमारी के बाद होटल संचालक के पुत्र अभिजीत चौहान व एमएमएस तैयार करने वाले पार्षद पुत्र अलताफ साहीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में सघन पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:03 AM
होटल संचालक पुत्र व पार्षद पुत्र के विरुद्ध प्राथमिकी
शेखपुरा : करीब एक माह पूर्व सोशल मीडिया में छाये ईल एमएमएस मामले में रविवार को छापेमारी के बाद होटल संचालक के पुत्र अभिजीत चौहान व एमएमएस तैयार करने वाले पार्षद पुत्र अलताफ साहीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इस मामले में सघन पूछताछ के बाद होटल संचालक के पुत्र को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में पार्षद पुत्र की भी गिरफ्तारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि ईल एमएमएस तैयार कर उसे वायरल करने की घटना में रविवार को छापेमारी के दौरान घटनास्थल की पहचान की गयी. इसके साथ ही इस मामले में पूछताछ के दौरान कई मामले का खुलासा हुआ.
इस दौरान मिले कई अहम सुराग के आधार पर एसडीपीओ नरेश कुमार शर्मा ने स्वयं वादी बन कर टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. होटल में छापेमारी के बाद पुलिस ने पार्षद के घर की भी तलाशी लेकर आरोपित को गिरफ्तार करना चाहा. परंतु छापेमारी के दौरान पार्षद के आवास से ना ही कोई सुराग मिल सका और ना ही आरोपित.
जिले में ईल एमएमएस तैयार कर सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में कानून का शिकंजा कसते ही एक बार फिर यह मामला सुर्खियां बटोरने लगा है.

Next Article

Exit mobile version