पूर्व डीसीएलआर पर लगाया राशि हड़पने का आरोप
शेखपुरा : जिले में डीसीएलआर पद पर रह कर लगातार एक वर्ष तक एक होटल में भोजन करने और रुपया भुगतान के नाम पर टालमटोल का रवैया अपनाने का मामला सामने आया है. इस मामले में बाइपास स्थित लाइन होटल संचालक अरूण कुमार ने रुपये भुगतान को लेकर अधिकारियों से गुहार लगायी है. होटल संचालक […]
शेखपुरा : जिले में डीसीएलआर पद पर रह कर लगातार एक वर्ष तक एक होटल में भोजन करने और रुपया भुगतान के नाम पर टालमटोल का रवैया अपनाने का मामला सामने आया है. इस मामले में बाइपास स्थित लाइन होटल संचालक अरूण कुमार ने रुपये भुगतान को लेकर अधिकारियों से गुहार लगायी है.
होटल संचालक ने पूर्व डीसीएलआर राजेश्वर प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान प्रतिदिन अपने दो से चार सहकर्मियों के साथ भोजन करने आया करते थे. पिछले माह में उक्त अधिकारी ने दस हजार रुपये नगद भी उधारी मांगी थी.
होटल संचालक ने बताया कि भोजन की कुल राशि 70 हजार एवं नगदी 10 हजार रुपये मिला कर कुल 80 हजार रुपये का बकाया है. होटल संचालक ने जब डीसीएलआर की मौजूदगी में एसडीएम सुबोध कुमार से गुहार लगायी है. तब उन्होंने उच्च अधिकारियों के समक्ष मामला ले जाने की बात कही.
खास बात यह है कि एक साल तक चुप्पी साध कर उधारी भोजन कराने वाले होटल संचालक व पूर्व मुख्य पार्षद पति की बेचैनी तब बढ़ी जब एक सप्ताह पूर्व तबादले के बाद उक्त अधिकारी ने होटल पर जाना भी बंद कर दिया. इधर डीसीएलआर ने कहा कि बकाये राशि का भुगतान किया जायेगा. लेकिन होटल संचालक अधिक रुपये मांग कर रहे हैं.