नजराने के बगैर नहीं होती होमगार्डो की तैनाती

डीएम ने शिकायत पर लिया संज्ञान शेखपुरा : जिले में होमगार्डो की तैनात (ड्यूटी लेने) के लिए नजराना चुकाना पड़ रहा है. इस मामले में मिली शिकायत पर एक तरफ जहां डीएम ने संज्ञान लिया है. वहीं दूसरी ओर शिकायत करनेवाले पीड़ित जवान को शिकायत वापस लेने के लिए धमकी भी दी जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 1:17 AM
डीएम ने शिकायत पर लिया संज्ञान
शेखपुरा : जिले में होमगार्डो की तैनात (ड्यूटी लेने) के लिए नजराना चुकाना पड़ रहा है. इस मामले में मिली शिकायत पर एक तरफ जहां डीएम ने संज्ञान लिया है. वहीं दूसरी ओर शिकायत करनेवाले पीड़ित जवान को शिकायत वापस लेने के लिए धमकी भी दी जा रही है.
एसडीएम कार्यालय में तैनात गृहरक्षक सैन्य संख्या 45060 योगेंद्र सिंह ने करीब एक माह पूर्व डीएम को आवेदन सौंप कर तैनाती के लिए नजराना वसूलने का आरोप लगाया था. इस आरोप में होमगार्ड कार्यालय में तैनात जवान रामनरेश कुमार पर एसडीएम कार्यालय में तैनाती के नाम पर एक हजार रुपये नजराना वसूलने का आरोप लगाया था.
पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया कि तैनाती के लिए जब कई दिनों तक नजराने के लिए टालमटोल किया गया, तब कर्ज लेकर 17 मार्च को नजराना भुगतान किया गया. इस आवेदन पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में आरोपित जवान से जवाब-तलब किया गया है.

Next Article

Exit mobile version