एआइएसएफ कार्यकर्ताओं ने किया भिक्षाटन
शेखपुरा : भूकंप की त्रसदी के बाद पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए ऑल इंडिया फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने शहर में भिक्षाटन किया. फेडरेशन के नेता राजीव कुमार, काली कुमार एवं गुड्डू कुमार ने भिक्षाटन किया. इस मौके पर छात्र नेताओं ने मंगलवार को शहर के पटेल चौक से भिक्षाटन की शुरुआत की. मौके पर […]
शेखपुरा : भूकंप की त्रसदी के बाद पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए ऑल इंडिया फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने शहर में भिक्षाटन किया. फेडरेशन के नेता राजीव कुमार, काली कुमार एवं गुड्डू कुमार ने भिक्षाटन किया. इस मौके पर छात्र नेताओं ने मंगलवार को शहर के पटेल चौक से भिक्षाटन की शुरुआत की.
मौके पर छात्र नेताओं ने लोगों से स्वेच्छादान की अपील की. छात्र नेताओं ने कहा कि विपदा के समय में पीड़ितों की मदद करना हमारे समाज और देश की संस्कृति रही है. इसी संस्कृति ने आज नेपाल त्रसदी में तबाह परिवारों को बड़ी राहत भी मिली है. करीब दो दर्जन छात्र नेताओं ने भूकंप पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए भिक्षाटन में अपनी भागीदारी दी. छात्र नेताओं ने कहा कि शहर के व्यवसायी, बुद्धिजीवियों के साथ-साथ छात्रों से भी जनसहयोग लिया जा रहा है.
भिक्षाटन में संग्रह राशि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से जमा कराया जायेगा. भिक्षाटन के मौके पर छात्र नेता रविशंकर कुमार, मीरा कुमार, गिरजेशी, रिक्की पांडेय, विनय कुमार, धनंजय कुमार समेत अन्य लोगों ने भी आमजनों से जनसहयोग की अपील की.