तीन सौ प्राइमरी स्कूल हड़ताल से कुप्रभावित
शेखपुरा : वेतनमान को लेकर हड़ताल का शैक्षणिक व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ रहा है. जिले में कुल पांच सौ प्राइमरी विद्यालय है, जिसमें 1639 नियोजित शिक्षक तैनात हैं. वेतनमान को लेकर आंदोलन में 941 नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं, जिससे सभी 308 विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बुरी तरह प्रभावित है. डीपीओ गिरीश कुमार ने […]
शेखपुरा : वेतनमान को लेकर हड़ताल का शैक्षणिक व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ रहा है. जिले में कुल पांच सौ प्राइमरी विद्यालय है, जिसमें 1639 नियोजित शिक्षक तैनात हैं. वेतनमान को लेकर आंदोलन में 941 नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं, जिससे सभी 308 विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बुरी तरह प्रभावित है.
डीपीओ गिरीश कुमार ने बताया कि मंगलवार को शिक्षक हड़ताल को लेकर प्राप्त आंकड़ों को राज्य मुख्यालय को सौंप दिया गया है.