नाला उड़ाही को लेकर जनता दरबार पहुंचे विधायक
शेखपुरा : बरबीघा के जदयू विधायक गजानंद शाही उर्फ मुन्ना शाही गुरुवार को जनता दरबार पहुंचे. बरबीघा नगर क्षेत्र में नाला की उड़ाही नहीं किये जाने पर उन्होंने जम कर भड़ास निकाली. इस मामले में विधायक नगर पंचायत बरबीघा के कार्यपालक पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश की भूमिका की भी कड़ी आलोचना की. पिछले चार माह से […]
शेखपुरा : बरबीघा के जदयू विधायक गजानंद शाही उर्फ मुन्ना शाही गुरुवार को जनता दरबार पहुंचे. बरबीघा नगर क्षेत्र में नाला की उड़ाही नहीं किये जाने पर उन्होंने जम कर भड़ास निकाली.
इस मामले में विधायक नगर पंचायत बरबीघा के कार्यपालक पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश की भूमिका की भी कड़ी आलोचना की. पिछले चार माह से कहने के बाद भी बरबीघा नगर क्षेत्र के तेउसाइन नाला की उड़ाही नहीं कराया जा सका. ज्ञान प्रकाश शेखपुरा नगर पर्षद के भी कार्यपालक पदाधिकारी है. विधायक ने यह भी प्रश्न उठाया कि कार्यपालक डीटीओ सहित पदाधिकारी के कार्यक्षमता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा डीटीओ सहित कई महत्वपूर्ण पद का भार दिया गया है. जबकि अन्य अधिकारी कार्यालय में निठल्ले बैठे रहते हैं.
विधायक ने बताया कि क्षेत्र की जनता के दबाव में उन्होंने जनता दरबार में ही आना जरूरी समझा. बाद में विधायक की मांग पर जनता दरबार में उपस्थित जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी को बिहारशरीफ ने नाला उड़ाही वाली मशीन लाकर गंदगी को शुक्रवार तक ही हटाने का निर्देश दिया. जनता दरबार से ही जिलाधिकारी ने बिहारशरीफ के नगर आयुक्त से उड़ाही मशीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि जनता दरबार में शिक्षा,पेयजल,बिजली,भूमि विवाद आदि के कुल 51 मामले आये थे.
जनता दरबार में जिलाधिकारी प्रणव कुमार के अलावा डीडीसी ऋृषिकेश शर्मा सहित पीएचइडी, स्वास्थ्य ,सामाजिक सुरक्षा कोषांग, शिक्षा आदि विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. जनता दरबार में लोगों की समस्या को सीधे संबंधित अधिकारी के पास भेज कर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है.