13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा के खाली पदों पर बहाली शीघ्र

शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा शेखपुरा : जिले में संचालित कस्तरूबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के खाली पदों पर शीघ्र बहाली होने के आसार बन रहे हैं. अक्तूबर माह से ही लंबित इस प्रक्रिया के सुस्त गति पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार की नजर चली गयी है. जिलाधिकारी इस संबंध में शिक्षा विभाग के डीपीओ […]

शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा
शेखपुरा : जिले में संचालित कस्तरूबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के खाली पदों पर शीघ्र बहाली होने के आसार बन रहे हैं. अक्तूबर माह से ही लंबित इस प्रक्रिया के सुस्त गति पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार की नजर चली गयी है.
जिलाधिकारी इस संबंध में शिक्षा विभाग के डीपीओ को कड़ी फटकार लगायी है. जिलाधिकारी शनिवार को शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, केआरपी आदि मौजूद थे.
बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के खाली पदों को भरने के लिए आये सभी आवेदनों की स्क्रूटनी एक सप्ताह में समाप्त कर आगे की कार्रवाई तेज करने को कहा है.
बैठक में जिलाधिकारी ने 06 से 14 आयु वर्ग के चिन्हित कुल 3566 छात्र-छात्राओं में से अभी तक मात्र 598 के प्रमाण पत्र तथा उसमें से मात्र 178 को पेंशन दिये जाने पर भी नाराजगी प्रकट की. उन्होंने बैठक में आश्चर्य व्यक्त किया कि इस प्रकार के महत्वपूर्ण कार्य में भी इतनी सुस्ती बरती जा रही है.
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र के विद्यालयों के किये जा रहे निरीक्षण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने तीन-तीन विद्यालयों के निरीक्षण के बारे में बताया. बैठक में एसडीएम, राशि वितरण के उपयोगिता प्रमाण पत्र, नियोजित शिक्षकों के मासिक मानदेय आदि की भी समीक्षा की गयी. नियोजित शिक्षकों को अभी तक फरवरी माह का ही मानदेय भुगतान हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें