प्रारूप प्रकाशन के बाद कैंप लगा कर लिये जायेंगे दावा आपत्ति
शेखपुरा : मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद लोगों के दावा आपत्ति प्राप्त करने को लेकर शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिले में इस तरह के शिविर 24 और 30 मई को प्रत्येक मतदान केंद्र पर आयोजित किया जायेगा. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने […]
शेखपुरा : मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद लोगों के दावा आपत्ति प्राप्त करने को लेकर शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिले में इस तरह के शिविर 24 और 30 मई को प्रत्येक मतदान केंद्र पर आयोजित किया जायेगा.
जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इस मामले में सभी बीडीओ के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी किया है.
मतदाता सूची के प्रमाणीकरण कार्य में तेजी लाने के लिए सभी बीडीओ को हड़ताल पर चले गये बीएलओ को शीघ्र काम पर लौटने की चेतावनी देने को कहा गया है. दावा आपत्ति के लिए प्राप्त आवेदन को निबटारा 15 जुलाई तक किया जायेगा तथा सभी मामलों को विधिवत विस्तारित करते हुए 31 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जायेगी.
जिले में मतदाता सूची के प्रमाणीकरण अभियान के तहत मतदाता सूची के दोहरी प्रविष्टि को हटाने तथा मतदाता सूची को आधार नंबर से जोड़ने के अलावा मोबाइल नंबर और इमेल नंबर जोड़ने का काम चलाया जा रहा है.