उत्पाद विभाग की टीम पर किया पथराव, जवान जख्मी

अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ मुहिम शुरू चेवाड़ा के सिंझौड़ी गांव में युवती को हिरासत में लेने पर फूटा आक्रोश शेखपुरा: करंडे थाना के सिंझौड़ी गांव में देर शाम अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी करने गयी उत्पाद टीम पर ग्रामीणों ने जम कर रोड़े बरसाये. रविवार की शाम करीब सात बजे यह घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 1:37 AM
अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ मुहिम शुरू
चेवाड़ा के सिंझौड़ी गांव में युवती को हिरासत में लेने पर फूटा आक्रोश
शेखपुरा: करंडे थाना के सिंझौड़ी गांव में देर शाम अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी करने गयी उत्पाद टीम पर ग्रामीणों ने जम कर रोड़े बरसाये. रविवार की शाम करीब सात बजे यह घटना तब घटी जब छापेमारी के दौरान छापेमार दल ने घर में अकेली ब्याही बेटी को हिरासत में ले लिया गांव में साधु चौधरी के घर में अवैध शराब की सूचना पर जब टीम छापेमारी करने पहुंची तब पुलिस को देख शंकर अपनी विवाहिता के साथ भाग खड़ा हुआ.
जबकि दो दिन पूर्व अपने ससुराल से पिता के घर आयी 20 वर्षीय पुत्री को टीम ने हिरासत में ले लिया.इसकी भनक मिलते ही दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर उत्पाद की टीम पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव देख भाग रहे अधिकारियों की गाड़ी को खदेड़ कर पकड़ने के लिए लोग तालाब में कूद गये. तब कुछ ग्रामीणों ने जब अधिकारियों के वाहन को घेर कर युवती को छुड़ा लिया. इस दौरान हाथापाई और नोक-झोंक में गृहरक्षक महिला के पैर में गंभीर चोट पहुंची है.
जबकि इस दौरान उत्पाद की टीम ग्रामीण साधु चौधरी को गिरफ्तार कर पथराव से बचाते हुए मौके से जान बचा कर भाग गये.
इधर इस मामले में उत्पाद अधिकारी ने बताया कि साधु चौधरी के घर से तीन लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया.
विभागीय नियमों के आलोक में उक्त आरोपित से तीन हजार रुपये का अर्थदंड देकर उन्हें मुक्त कर दिया गया. अधिकारियों ने पथराव से भी इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version