जिले में आंधी व बारिश से लाखों का नुकसान
चेवाड़ा में 15 लाख की पॉली हाउस ध्वस्त,कई गरीबों का उड़ा आशियाना शेखपुरा : बीते मध्य रात्रि तेज आंधी और बारिश ने एक बार फिर लोगों को किसी बड़ी आपदा की संभावना से डरा दिया. अचानक आंधी की वेग में लोग अपने ही घर में सुरक्षित स्थान तलाश कर दुबकने को विवश दिखे. इस आपदा […]
चेवाड़ा में 15 लाख की पॉली हाउस ध्वस्त,कई गरीबों का उड़ा आशियाना
शेखपुरा : बीते मध्य रात्रि तेज आंधी और बारिश ने एक बार फिर लोगों को किसी बड़ी आपदा की संभावना से डरा दिया. अचानक आंधी की वेग में लोग अपने ही घर में सुरक्षित स्थान तलाश कर दुबकने को विवश दिखे.
इस आपदा की घड़ी ने लोगों को भारी नुकसान का भी सामना कराया. अरियरी के पनधर गांव निवासी अशरफी पासवान के ईंट और मिट्टी का खपरैल मकान धराशायी हो गया.
इस घटना में गृहिणी इंदु देवी एवं बहन परमेश्वरी देवी जख्मी हो गयी. वहीं बेलछी गांव गौतम पासवान का भी खपरैल मकान क्षतिग्रस्त हो गया. इस आंधी के दौरान मध्य विद्यालय भोजडीह के भवन पर पेड़ गिर जाने से वहां सोये कई ग्रामीण बाल-बाल बचे. जबकि शेखपुरा आढ़ा सड़क मार्ग पर तीन स्थानों पर पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित रहा.
इसके साथ ही सदर प्रखंड के धरमपुर गांव निवासी मनोज राम का मकान गिर जाने से वृद्ध में लीला देवी एवं भांजी रीता कुमारी जख्मी हो गये. इसके साथ ही तेज आंधी के साथ बारिश के बाद जिले के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही. प्राकृतिक आपदा के इस घड़ी में चेवाड़ा कि किसान श्री ब्रह्म देव यादव की आधुनिक कृषि को करारा झटका के साथ भारी नुकसान उठाना पड़ा. लगभग 15 लाख की पॉली हाउस धराशायी हो गया. इसके साथ ही डेयरी प्रोजेक्ट के तहत तैयार खटाल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पिछले माह बेमौसम बारिश के साथ कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई थी. इस ओलावृष्टि में प्याज की खेती पूरी तरह तबाह हो गया.
चेवाड़ा. रविवार की देर रात्रि आयी तेज आंधी पानी में लाखों रुपये का नुकसान हो गया. इस आंधी में सदर बाजार में पीएचइडी विभाग द्वारा लगाये गये पानी टंकी का दो प्लेट टूट गये. पंचायत भवन के पास शीशम का पेड़ गिरने से दीवार क्षतिग्रस्त हो गया. दर्जनों घरों में लगाये गये सीमेंट के करकट उड़ गये. दर्जनों पेड़ गिर गये. आंधी के दौरान किसान ब्रह्म देव प्रसाद का खटाल पूरी तरह ध्वस्त हो गया. जबकि आधुनिक तरीके से किये जाने वाले सब्जी की खेती के लिए लगाये गये पॉली हाउस भी आंधी की भेंट चढ़ गये.
आंधी इतनी तेज थी कि बाजार के पवन साव के तीन मंजिले मकान के ऊपर लगा करकट कहा गया पता ही नहीं चला. आंधी के दौरान करंडे गांव के रामचंद्र सिंह का अर्धनिर्मित मकान गिर जाने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया. शेखपुरा-सिकंदरा मार्ग में कई पेड़ सड़क पर गिर गये,जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा. ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ को हटाया गया.