हार्ट अटैक से वृद्धा मरी

भूकंप के झटकों से फिर दहली आबादी कई भवनों में आंशिक क्षति, कई घायल शेखपुरा : जिले में मंगलवार की दोपहर करीब 12:35 बजे भूकंप के झटकों ने आबादी को एक बार फिर दहला दिया. दोपहर के वक्त सबसे अधिक खलबली निजी एवं सरकारी शिक्षण संस्थान, दफ्तर एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में देखी गयी. समाहरणालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 2:20 AM
भूकंप के झटकों से फिर दहली आबादी
कई भवनों में आंशिक क्षति, कई घायल
शेखपुरा : जिले में मंगलवार की दोपहर करीब 12:35 बजे भूकंप के झटकों ने आबादी को एक बार फिर दहला दिया. दोपहर के वक्त सबसे अधिक खलबली निजी एवं सरकारी शिक्षण संस्थान, दफ्तर एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में देखी गयी.
समाहरणालय मुख्यालय में भूकंप के झटकों से भयभीत होकर स्वयं डीएम प्रणव कुमार एवं एसपी धीरज कुमार भी अपने दफ्तर से बाहर आ गये. इसके साथ ही मंगलवार की दोपहर करीब 30 मिनट के अंतराल में दोबारा और मामूली तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किये गये.
भूकंप के इस घड़ी में शहर और गांव की आबादी घरों और संस्थानों से निकल कर सड़कों पर इकट्ठा हो गयी.
इस दौरान जनजीवन बुरी तरह कुप्रभावित हो गया. गत दिनों 26 अप्रैल को आये भूकंप के झटकों से लोग उबर भी नहीं पाये थे कि मंगलवार को एक बार फिर लोग झटकों को महसूस कर दहल उठे. भूकंप के इस झटकों ने आम जनजीवन के साथ-साथ मोबाइल और इंटरनेट सेवा को भी बुरी तरह बाधित कर दिया, जिससे बैंकिंग सेवा और सरकारी कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो गया.
क्या हुआ नुकसान
जिले में भूकंप के दौरान जान-माल की क्षति पर अगर नजर डालें, तब यहां सदर प्रखंड के जयमंगला गांव में 60 वर्षीय वृद्ध महिला की हृदयगति रुकने से मौत हो गयी. महिला स्व शिवदानी साव की विवाहिता सावित्री देवी की मौत हो गयी. वहीं अरियरी के भोजडीह गांव में चाली पर काम कर रहे कृषक झग्गु महतो भूकंप के झटके से करीब 10 फुट नीचे आ गिरे.
इस घटना में गंभीर अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इसके साथ ही अरियरी ब्लॉक कार्यालय में कई स्थानों पर दरार आ जाने से कर्मी वहां बैठ कर काम करने में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बीडीओ परमानंद प्रसाद ने बताया कि भवन की जजर्र हालत में पहले ही मरम्मत का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके साथ ही भूकंप के झटके में अरियरी प्रखंड के ही भोजडीह गांव के रवींद्र महतो, सुनील कुमार, व्यवसायी के घर और दुकान में दरार आ गया.
जखौर गांव में निर्मित सरकारी चबूतरे में दरार आ गयी. सनैया गांव में महेश पासवान के घर एवं चोरवर गांव के पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार के घर में दरार आ गयी. वहीं जिला मुख्यालय के जखराज स्थान हुसैनाबाद रोड में अमित आनंद के घर की दीवारों में दरार आ गयी. देवपुरी गांव में दामोदर महतो, नंदलाल रविदास, कैलाश महतो के घर में दरार आ गयी. इसके साथ ही बरबीघा के पिंजड़ी गांव अनिल सिंह के घर की दीवार गिर जाने से लोग बाल-बाल बच गये.
एसपी ने लिया जायजा
भूकंप की घटना के बाद जिले में भय की स्थिति को लेकर एसपी धीरज कुमार ने अरियरी प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अंदर लोगों को जागरूक करें. इसके साथ ही किसी प्रकार की अफवाह फैलानेवालों के खिलाफ सख्ती से निबटा जाये. एसपी ने भूकंप के बाद जिले में सामान्य स्थिति होने की बात कही.
पुराने और जजर्र भवन खाली कराने की मांग
लगातार भूकंप से झटकों के कारण अब जिले में खास कर घनी आबादी वाले शहर में जजर्र व वैसे पुराने भवन जिसके गिरने की आशंका है.
उसकी पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. इस बाबत लोजपा नेता चंदन यादव ने कहा कि कई ऐसे भी पुराने भवन हैं, जो लंबे समय तक खाली रहते हैं. वैसे में भूकंप के दौरान भवन धराशायी होने से हमेशा जान-माल की क्षति का खतरा बना रहता है. उन्होंने एहतियात वैसे भवनों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version