शेखपुरा : जिले के 24 अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. सोमवार को यहां स्थानीय इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें जिला के सभी प्रखंडों में भेजा जायेगा.
प्रखंडों में ये दीवानी तथा फौजदारी के विशेषज्ञ अधिवक्ता सरपंच तथा पंच को कानूनी बारीकियों से अवगत कराने के लिए भेजे जायेंगे. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने बताया कि ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कर्मियों के क्षमता निर्माण हेतु सभी प्रखंडों में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंडों में सोमवार से ही शुरू किया जाना था. परंतु अपरिहार्य कारणों से इसे मंगलवार के लिए टाल दिया गया है.
मंगलवार को प्रखंड में प्रशिक्षण के पूर्व अधिवक्ताओं को यहां प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने बताया कि यहां लोक अभियोजक तथा सरकारी वकील ने पंचायती राज विभाग के साथ मिल कर अधिवक्ताओं को जानकारी दी.
इन लोगों ने बताया कि किस प्रकार वहां सरपंच, पंच तथा ग्राम कचहरी के सदस्यों को कानून की बारीकियां बतायेंगे तथा स्थानीय स्तर पर मामलों को सुलझा कर समाज में शांतिपूर्ण वातावरण बनाने में मददगार होगा. प्रखंडों में आपराधिक तथा दीवानी मामलों के दो-दो अधिवक्ताओं का नाम निम्न है.
भुगतान के लिए भटक रहे उपभोक्ता
शेखपुरा : एक ओर बिजली कंपनी उपभोक्ताओं से बिल जमा करने को लेकर पसीना बहा रही है. वहीं चेवाड़ा प्रखंड के छठियारा पंचायत के लुटौत निवासी विश्वनाथ प्रसाद बिल भुगतान के लिए कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रहे हैं.
उन्हें यह भी नहीं बताया जा रहा है कि उनका उपभोक्ता नंबर तथा अन्य मीटर संबंधी बातें क्या है. इस संबंध में अपने लगाये मीटर के एवज में उन्होंने बिल जमा करने को लेकर गुहार कार्यपालक अभियंता से लगायी है.