गृहरक्षकों ने किया चक्का जाम

शेखपुरा : मांगों के समर्थन में बुधवार को गृहरक्षकों ने रेल और सड़क यातायात को बाधित कर दिया. बिहार राज्य गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में सैकड़ों आंदोलनकारियों ने रेल यातायात को बाधित रखा. इसके बाद जुलूस की शक्ल में आंदोलनकारियों का जत्था कॉलेज मोड़ पहुंचा,वहां करीब दो घंटे तक सड़क मार्ग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 2:02 AM
शेखपुरा : मांगों के समर्थन में बुधवार को गृहरक्षकों ने रेल और सड़क यातायात को बाधित कर दिया. बिहार राज्य गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में सैकड़ों आंदोलनकारियों ने रेल यातायात को बाधित रखा. इसके बाद जुलूस की शक्ल में आंदोलनकारियों का जत्था कॉलेज मोड़ पहुंचा,वहां करीब दो घंटे तक सड़क मार्ग को बाधित रखा.
राज्य व्यापी आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष रामविलास यादव एवं सचिव उदय शंकर पांडेय ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मांझी सरकार में जो घोषणाएं हुई उसे नीतीश सरकार अमल नहीं करना चाहती है. पांच सौ रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय,यात्रा भत्ता 20 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये किया जाना,उम्र सीमा 60 वर्ष एवं सेवानिवृत्ति के समय तीन लाख रुपये का एकमुश्त भुगतान. मौके पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सेवांजलि के नेता आनंदी सिंह भी चक्का जाम के लिए गृहरक्षकों के समर्थन में राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
गृहरक्षक अहले सुबह गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय से संगठित होकर पूरे शहर के चारों ओर जुलूस निकाला. सड़क जाम के दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम सुबोध कुमार ने काफी मशक्कत के बाद आंदोलनकारियों को मनाया. और यातायात बहाल किया.

Next Article

Exit mobile version