फसल मुआवजे को लेकर स्टेट हाइवे को किया जाम

शेखपुरा : पिछले डेढ़ साल से ओलावृष्टि और हाल में आपदा में फसल क्षति के मुआवजे लेकर बुधवार को कृषकों का धैर्य टूट पड़ा. सैकड़ों की तादाद में आक्रोशित कृषकों ने शेखपुरा-बरबीघा स्टेट हाइवे सड़क मार्ग स्थित बिहटा गांव के समीप आवागमन को ग्रामीणों ने बाधित कर दिया. व्यस्ततम सड़क मार्ग को भारी परेशानियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 2:03 AM
शेखपुरा : पिछले डेढ़ साल से ओलावृष्टि और हाल में आपदा में फसल क्षति के मुआवजे लेकर बुधवार को कृषकों का धैर्य टूट पड़ा. सैकड़ों की तादाद में आक्रोशित कृषकों ने शेखपुरा-बरबीघा स्टेट हाइवे सड़क मार्ग स्थित बिहटा गांव के समीप आवागमन को ग्रामीणों ने बाधित कर दिया.
व्यस्ततम सड़क मार्ग को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौके पर बड़ी तादाद ग्रामीण जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर करीब डेढ़ साल पहले ओलावृष्टि से फसल और जान-माल के हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिलने पर आक्रोश प्रकट कर रहे थे. बिहटा गांव के कृषक विजय यादव,सुखदेव प्रसाद,प्रमोद कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन कृषकों को राहत दिलाने में पूरी तरह विफल है. सबसे बड़ी विडंबना यह है कि पड़ोसी जिला नालंदा और जिले के ही दूसरे प्रखंडों में मुआवजे की राशि का वितरण किया गया.
परंतु शेखपुरा प्रखंड आज भी लाभ से वंचित है. इसके साथ ही डेढ़ वर्ष पूर्व भयानक ओलावृष्टि में हुई हुई तबाही का भुगतान नहीं हो सका.
मौके पर जाम तुड़वाने पहुंचे शेखपुरा बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि कि मुआवजे की राशि लाभुक के खाते में डाल दी गयी है. अगर किसी स्तर की गड़बड़ी हुई होगी तब उसकी जांच करायी जायेगी. इसी आश्वासन के बाद पुन: जाम को तुड़वाया गया.

Next Article

Exit mobile version