13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप की बैठक में कई योजनाओं को स्वीकृति

शेखपुरा : जिला पर्षद की बैठक में कई विकास योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी. ग्रामीण विकास के लिए मनरेगा, मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना के साथ-साथ बीआरजीएफ की योजनाएं को भी स्वीकृति मिली. जिला पर्षद अध्यक्ष चंद्रप्रकाश उर्फ शिवली यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्थानीय विधायक रणधीर कुमार सोनी सहित जिला पर्षद उपाध्यक्ष व […]

शेखपुरा : जिला पर्षद की बैठक में कई विकास योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी. ग्रामीण विकास के लिए मनरेगा, मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना के साथ-साथ बीआरजीएफ की योजनाएं को भी स्वीकृति मिली.

जिला पर्षद अध्यक्ष चंद्रप्रकाश उर्फ शिवली यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्थानीय विधायक रणधीर कुमार सोनी सहित जिला पर्षद उपाध्यक्ष व सदस्यगण उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित जिला पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी ऋषिकेश शर्मा ने बताया कि बैठक में पूर्व के सभी कार्य योजना की मंजूरी प्रदान की गयी तथा स्टेशन रोड स्थित मारिया आश्रम से लेकर स्टेशन तक जिला पर्षद की भूमि पर संपर्क पथ बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.

इसके अलावा जिला परिषद् द्वारा मनरेगा के तहत संपादित किये जाने वाले कई कार्य योजनाओं को लिया गया. इसके साथ-साथ बीआरजीएफ मद से विकास योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना से भी विकास योजनाओं को चालू वित्तीय वर्ष में क्रियान्वयन के लिए लिया गया. इसके पूर्व जिला पर्षद की बैठक कोरम के अभाव में घंटों विलंब से शुरू हुई. काफी इंतजार के बाद किसी प्रकार कोरम पूरा होने पर बैठक शुरू हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें