आक्रोशितों ने जाम की सड़क

भेड़िया पुल के पास मिनी बस की चपेट में आने से छात्र की मौत शेखोपुरसराय : बरबीघा-वारिसलीगंज स्टेट हाइवे पर स्थित भेड़िया पुल के पास मिनी बस की चपेट में आने से 19 वर्षीय छात्र की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क मार्ग पर आवागमन को ठप कर दिया. मृतक नवादा जिले का देवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 2:14 AM
भेड़िया पुल के पास मिनी बस की चपेट में आने से छात्र की मौत
शेखोपुरसराय : बरबीघा-वारिसलीगंज स्टेट हाइवे पर स्थित भेड़िया पुल के पास मिनी बस की चपेट में आने से 19 वर्षीय छात्र की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क मार्ग पर आवागमन को ठप कर दिया. मृतक नवादा जिले का देवन बीघा गांव के कृषक भूषण सिंह का पुत्र नंदन कुमार बताया जा रहा है.
छात्र शेखोपुरसराय से वापस अपने गांव जा रहा था. भी भेड़िया पुल के समक्ष वह किसी प्रकार मिनी बस से गिर गया. इतना ही नहीं मिनी बस चालक ने युवक को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. इस घटना में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना की सूचना पाकर जैसे मृतक के पिता घटनास्थल पर पहुंचे सदमे से उनकी भी हालत बिगड़ गयी. इस घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण पारिवारिक लाभ और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ सुधीर कुमार एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक शेष हाजरा ने बताया कि पारिवारिक लाभ के लिए काशीचक बीडीओ ने शेखपुरा आने से साफ मना कर दिया है. जबकि काशीचक बीडीओ के संवेदनहीन फैसले से स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश और भी बढ़ गया. अंतिम समय तक ग्रामीण शव को रख सड़क जाम कर हंगामा कर रहे थे.
मारपीट में जख्मी मामला दर्ज
अरियरी. थाना क्षेत्र के बैकठपुर गांव में प्याज खरीदने को सवाल को लेकर जम कर मारपीट हुई, जिसमें स्थानीय निवासी ब्रह्मदेव चौधरी बुरी तरह घायल हो गये. उसे स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में इलाज के लिए भरती कराया गया है.
थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि प्याज खरीद के सवाल पर ब्रह्मदेव चौधरी व स्थानीय निवासी गड्डू महतो,नवल महतो,राजेंद्र महतो के बीच मारपीट हुई. जिसमें ब्रह्मदेव चौधरी बुरी तरह घायल हो गये. इस मामले में गुड्डू महतो,नवल महतो,राजेंद्र महतो के खिलाफ हरिजन एक्ट का मामला दर्ज किया गया. मामले की छानबीन जारी है.

Next Article

Exit mobile version