Advertisement
24 को लगनेवाले शिविर को प्रभावी बनाने की कवायद
शेखपुरा : रविवार 24 मई को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर लगाने वाले विशेष शिविर को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी है. डीडीसी ऋषिकेश शर्मा ने इसे प्रभावी बनाने का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरे राज्य की तरह यहां भी रविवार 24 मई व 7 जून को शिविर लगाया […]
शेखपुरा : रविवार 24 मई को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर लगाने वाले विशेष शिविर को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी है. डीडीसी ऋषिकेश शर्मा ने इसे प्रभावी बनाने का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरे राज्य की तरह यहां भी रविवार 24 मई व 7 जून को शिविर लगाया जायेगा.
मतदान केंद्र स्तर पर लगने वाले इस विशेष शिविर में मतदाता सूची में नाम जोड़ने-हटाने तथा नाम-पता में त्रुटियों को दूर करने के साथ-साथ मतदाता सूची को आधार नंबर से जोड़ने, मतदाताओं के मोबाइल नंबर और इमेल भी इकट्ठा करना है. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने डीडीसी के हवाले से बताया कि इस शिविर को लेकर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ को आवश्यक निर्देश जारी कर दिया है.
रविवार को सभी बीएलओ को हर हाल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. इस मामले में अधिक से अधिक लोगों को शिविर में शामिल होने के लिए जागरूक करने पर जोर दिया जायेगा. मतदाता सूची के प्रमाणीकरण के हर संभव प्रयास इस विशेष शिविर में किये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि 15 मई को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद जिले के सभी मतदाताओं से इस संबंध में दावा आपत्ति दायर करने को कहा गया है. दावा आपत्ति 13 जून तक दर्ज किया जाना है,परंतु 24 मई के विशेष शिविर में भी दावा आपत्ति लिये जा सकेंगे इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा दावा आपत्ति के मामले देने की अपील आम लोगों से की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement