21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी तरह रचायी जा सकी शादी

सड़क हादसे में हुई थी चार बरातियों की मौत शेखपुरा : अरियरी प्रखंड का बेलछी गांव जहां बुधवार की रात दलित टोले में बरात की भव्य स्वागत की तैयारी थी. बाजा-बत्ती और शामियाने से सजा पूरा मोहल्ला खुशियों की बराती का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. बालेश्वर दास के घर सबसे छोटी पुत्री रीना […]

सड़क हादसे में हुई थी चार बरातियों की मौत
शेखपुरा : अरियरी प्रखंड का बेलछी गांव जहां बुधवार की रात दलित टोले में बरात की भव्य स्वागत की तैयारी थी. बाजा-बत्ती और शामियाने से सजा पूरा मोहल्ला खुशियों की बराती का बेसब्री से इंतजार कर रहा था.
बालेश्वर दास के घर सबसे छोटी पुत्री रीना की शादी में कोई कोर कसर न रह जाये इसको लेकर कई महीनों से तैयारी की जा रही थी. तभी बरात आने की घड़ी में एक बुरा संदेश और खुशियों की गूंज खामोशी में तब्दील हो गयी. दरअसल बरात से लदी जीप लखीसराय के भंडार गांव से चल कर सिरारी पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस बड़ी घटना में चार बरातियों की मौत हो गयी,जबकि 30 लोग जख्मी हो गये. इस घटना के बाद शादी की थोड़ी भी उम्मीद नहीं बची थी.
तभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पूर्व मुखिया नवीन कुमार ने लखीसराय के भंडार गांव निवासी महेंद्र दास के दुल्हे पुत्र को बेलछी गांव लाकर सादे समारोह में शादी रचवायी. बराती के स्वागत की तैयारी तो धरी की धरी रह गयी.
परंतु पूर्व मुखिया के पहल पर घायलों को अस्पताल पहुंच कर शादी भी रचाने का काम किया गया. पूर्व मुखिया ने बताया कि इस मुश्किलों की घड़ी में सिरारी ओपी और रामगढ़ पुलिस ने भी काफी मुस्तैदी दिखायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें