छठियारा उच्च विद्यालय भवन निर्माण के फैसले पर जश्न

शेखपुरा : पिछले एक साल से लंबित छठियारा गांव में उच्च विद्यालय भवन को लेकर माननीय उच्च न्यायालय के फैसले के बाद गांव में जश्न का माहौल है. न्यायालय में चली लंबी लड़ाई को जीत कर समाजसेवी सह भाजपा नेता शंभु शरण पटेल जब छठियारा पहुंचे तब ग्रामीणों ने गुलाल लगा कर उनका भव्य स्वागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 8:42 AM
शेखपुरा : पिछले एक साल से लंबित छठियारा गांव में उच्च विद्यालय भवन को लेकर माननीय उच्च न्यायालय के फैसले के बाद गांव में जश्न का माहौल है.
न्यायालय में चली लंबी लड़ाई को जीत कर समाजसेवी सह भाजपा नेता शंभु शरण पटेल जब छठियारा पहुंचे तब ग्रामीणों ने गुलाल लगा कर उनका भव्य स्वागत किया. मौके पर समाजसेवी पटेल ने कहा कि ऐसा नहीं कि यह लड़ाई किसी गांव को उच्च विद्यालय के लाभ से वंचित करना उनकी मंशा रही. बल्कि सच्चई की जीत के लिए उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगा दी.वहां मौके पर मौजूद चेवाड़ा प्रखंड के छठियारा पंचायत के सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शेखपुरा पिछले एक दशक से नेतृत्व विहीन हो गया.
इसका सीधा प्रभाव सामाजिक समरसता में कमी, विकास की महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित रहने एवं आम जनों का प्रशासनिक शोषण की स्थिति में इजाफे के रूप में पड़ता है. उइस मौके पर पूर्व सरपंच राजेंद्र प्रसाद सिन्हा,सुनील कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version