रामजानकी मंदिर सड़क निर्माण में अड़ंगा
शेखपुरा : शहर के मुख्य और व्यस्ततम सड़क मार्ग पर जाम से निजात दिलाने के लिए बाइपास का बड़े विकल्प वाली शहरी विकास योजना के इस निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगा दिया गया है. इस सड़क मार्ग को लेकर नाला निर्माण में खुद की निजी जमीन पर निर्माण कार्य कराने का आरोप लगा कर […]
शेखपुरा : शहर के मुख्य और व्यस्ततम सड़क मार्ग पर जाम से निजात दिलाने के लिए बाइपास का बड़े विकल्प वाली शहरी विकास योजना के इस निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगा दिया गया है.
इस सड़क मार्ग को लेकर नाला निर्माण में खुद की निजी जमीन पर निर्माण कार्य कराने का आरोप लगा कर आम आदमी पार्टी के नेता उमेश कुमार ने विभाग को वकालतन नोटिस जारी किया है. आप नेता ने अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह के माध्यम से उक्त प्राक्कलन में संबंधित जमीन का खाता-खसरा अंकित नहीं करने एवं निजी जमीन पर कब्जा करने,जलापूर्ति पाइप लाइन के ऊपर नाला बनाने जैसे महत्वपूर्ण आरोप लगाये गये हैं.
लगभग 85 लाख की इस महत्वाकांक्षी योजना से वार्ड संख्या तीन के राम जानकी मंदिर से पश्चिम दिशा की आबादी को राहत एवं मुख्य बाजार को बड़ा बाइपास के उद्देश्य को पूरा कर रहा है, परंतु आप नेता के इस दावे ने एक बार फिर उक्त महत्वपूर्ण योजना पर तत्काल रोक लगा दिया है.
इधर डूडा के सहायक अभियंता शंकर भगवान प्रसाद ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य को लेकर अंचल से भूमि प्रतिवेदन प्राप्त किया गया था. नोटिस के बाद पुन: भूमि की मापी की कार्रवाई की जायेगी.