Advertisement
मतदाता सूची संशोधन को ले विशेष शिविर आज
शेखपुरा : आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी तरह प्रामाणिक मतदाता सूची का प्रयाग किया जायेगा. मतदाता सूची के प्रामाणिक तथा शुद्धिकरण को लेकर रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्र पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. इस संबंध में सभी बीएलओ को विशेष निर्देश जारी कर दिया गया है. जिला सूचना व जनसंपर्क […]
शेखपुरा : आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी तरह प्रामाणिक मतदाता सूची का प्रयाग किया जायेगा. मतदाता सूची के प्रामाणिक तथा शुद्धिकरण को लेकर रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्र पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. इस संबंध में सभी बीएलओ को विशेष निर्देश जारी कर दिया गया है.
जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि 15 मई को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर देने के बाद दावा आपत्ति लेने का काम शुरू किया गया है. आम लोगों तथा मतदाताओं के थोक में उनके घर के पास ही दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है.
इस शिविर में नाम जुड़वाने,नाम कटवाने,नाम,पिता के नाम या आवास संबंधी त्रुटियों को दूर करने के साथ-साथ मतदाताओं को आधार कार्ड से जोड़ने का भी काम किया जायेगा. चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाताओं के मोबाइल नंबर तथा ई-मेल भी संग्रहित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारीप्रणव कुमार ने इस शिविर में मतदाताओं के दो जगह दर्ज नामों को हटाने के काम करने का निर्देश जारी किया है.
मतदाता सूची में दो जगह नाम रहना दंडनीय अपराध रहने के कारण इस काम में आम लोगों को भी सहयोग करने की अपील की. जनसंख्या के अनुपात में महिला की संख्या मतदाता सूची में देखनी चाहिए. अभी यहां महिला मतदाता की संख्या 100 पर मात्र 86 हैं. इस तरह का एक और शिविर अगले माह सात जून को भी आयोजित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement