चुनाव आयोग के निर्देश पर ऐसा ही मतदान केंद्र स्तर का कार्यक्रम अगले माह 07 जून को भी आयोजित किया जायेगा. सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस विशेष शिविर में मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि को हटाने व महिला मतदाता का काम जोड़ने पर जोर दिया जा रहा था.
आगामी विधानसभा चुनाव में सर्वोत्तम प्रमाणीकरण मतदाता सूची के उपयोग को लेकर 15 मई को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया था और उसी दिन से दावा आपत्ति भी लिया जा रहा है. दावा आपत्ति जमा करने का काम 13 जून तक चलेगा. इसी दावा आपत्ति के अधिक से अधिक मामले के इकट्ठा होने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया था. भीषण गरमी के बावजूद नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्र पर बीएलओ की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया. इस काम की निगरानी में प्रखंड स्तर पर बीडीओ के साथ-साथ जिला स्तरीय आलाधिकारी भी लगे हुए थे. हालांकि गरमी को लेकर मतदान केंद्रों पर कम लोग ही उपस्थित हो सके. जिला प्रशासन द्वारा इस शिविर के खूब प्रचार करने का भी दावा किया गया था.