भूमिगत पाइप फटने से दर्जनों मोहल्ले का जलापूर्ति बाधित
शेखपुरा.नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति किये जाने वाले भूमिगत पेयजल आपूर्ति के पाइप फट जाने से नगर क्षेत्र के दर्जनों मोहल्ले में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. यह संकट और भी विकराल लग रहा है. जब चार दिनों के बाद तक पीएचइडी को अभी तक पाइप फटने की जानकारी ही नहीं है. हुसैनाबाद […]
फलत: ांड पर,चिट्ठा पर,बाबूराम तालाब,तरछा,पटेल चौक,हसनगंज, मखदुमपुर,स्टेशन रोड सहित अन्य मोहल्लों की बड़ी आबादी पेयजल के लिए तरस रही है. भीषण गरमी में पेयजल आपूर्ति बाधित रहने से लोग चापाकल तथा कुआं का सहारा ले रहे हैं तथा इस गरमी में बीमारी को भी दावत दे रहे हैं.
लोगों में सबसे ज्यादा आक्रोश इस बात को लेकर हो रहा है कि गरमी में पेयजल की समस्या से निबटने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष के बारे में जिला प्रशासन तथा पीएचइडी द्वारा यह दावा किया गया था कि नियंत्रण केंद्र पर सूचना मिलते ही उस गड़बड़ी को दूर करने के लिए कर्मी दूर कर दिया जायेगा. पेयजल आपूर्ति के क्षतिग्रस्त होने के अलावा कई चापाकल भी जिले में अब पानी देना बंद कर दिया है. इस संबंध में संपर्क करने पर पीएचइडी कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार ने बताया कि अभी वे पांच दिनों की छुट्टी पर,छुट्टी से वापस आते ही इन सभी गड़बड़ियों पर ध्यान दे सकेंगे.