भदौंसी में छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला

शेखपुरा : फरार आरोपित को गिरफ्तारी करने गयी कोरमा थाना पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. रात्रि करीब नौ बजे की घटना में थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गये तथा थाना की नयी सूमो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना के बाद पुलिस कोरमा थाना क्षेत्र के भदौंसी गांव से भागी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:16 AM

शेखपुरा : फरार आरोपित को गिरफ्तारी करने गयी कोरमा थाना पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. रात्रि करीब नौ बजे की घटना में थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गये तथा थाना की नयी सूमो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना के बाद पुलिस कोरमा थाना क्षेत्र के भदौंसी गांव से भागी.

घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में रात्रि में ही भरती कराया गया. जिन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इस घटना के बारे में एसपी धीरज कुमार ने बताया कि घटना को लेकर भदौंसी गांव के 13 लोगों को नामजद तथा 60-65 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि रात्रि में एक्स ड्राइव के तहत थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल भदौंसी गांव आरोपित सूरज महतो को पकड़ने पहुंची. अप्रैल माह में अपनी बहन के यहां गोलीबारी के मामले में वह आरोपित था. पुलिस को देख कर सभी ग्रामीण पुलिस बल को घेर लिया तथा ईंट-पत्थर से ताबड़तोड़ हमला करने लगा.

पुलिस द्वारा हकीकत बताने के बावजूद ग्रामीण चोर-चोर का हल्ला मचा दिया. पुलिस किसी खून-खराबे की आशंका से गांव से बाहर जाना ही बेहतर समझा. लेकिन तब तक थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद,एएसआइ सियाराम सिंह,पुलिस जवान संत कुमार तथा चंदन कुमार घायल हो गये.

पुलिस के पीछे हटने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर कम से कम तीन राउंड गोलीबारी भी की है. इस संबंध में लगभग पूरा गांव चलाये गये छापेमारी अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 16 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार इस तरह की छापेमारी अभियान जारी रखेगी.

Next Article

Exit mobile version