शबनम को बिहार पारा मेडिकल में मिली सफलता

बरबीघा (शेखपुरा) : स्थानीय फैजाबाद स्थित शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजी की मेधावी छात्र शबनम कुमारी, क्रमांक 22300629 है, जो चाड़े अवगिल गांव निवासी सुबोध प्रसाद की पुत्री है. शबनम ने पारा मेडिकल परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर इस क्षेत्र को गौरवान्वित करने का काम किया है. शबनम से इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 7:18 AM

बरबीघा (शेखपुरा) : स्थानीय फैजाबाद स्थित शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजी की मेधावी छात्र शबनम कुमारी, क्रमांक 22300629 है, जो चाड़े अवगिल गांव निवासी सुबोध प्रसाद की पुत्री है.

शबनम ने पारा मेडिकल परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर इस क्षेत्र को गौरवान्वित करने का काम किया है. शबनम से इस सफलता के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि इस सफलता को प्राप्त करने में दो अहम बातें रहीं.

उनमें से एक मेरे शिक्षक मो शब्बीर हुसैन के द्वारा सही दिशा-निर्देश और कठिन परिश्रम और दूसरा माता-पिता का पूरा-पूरा सहयोग जिसके फलस्वरूप में मुङो सफलता प्राप्त हुई.

इस मौके पर संस्थान के निदेशक मो शब्बीर हुसैन ने कहा कि मन का विकास करो और उसका संयम करो, उसके बाद जहां इच्छा हो वहां इसका प्रयोग कर सफलता प्राप्त की जा सकती है. शबनम की इस सफलता पर संस्थान के निदेशक ने उनके उज्‍जवल भविष्य की कामना की.

Next Article

Exit mobile version