अशिक्षित शिक्षकों के सहारे गरीब बच्चों की शिक्षा : सांसद

शेखपुरा : भाजपा के राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर ने राज्य में चरमरायी शिक्षा व्यवस्था पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकारी सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों की शिक्षा अशिक्षित शिक्षकों के भरोसे पर टिकी है. इसके लिए शिक्षक नहीं बल्कि उन्हें बहाल करनेवाली सरकार जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 7:19 AM
शेखपुरा : भाजपा के राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर ने राज्य में चरमरायी शिक्षा व्यवस्था पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकारी सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों की शिक्षा अशिक्षित शिक्षकों के भरोसे पर टिकी है. इसके लिए शिक्षक नहीं बल्कि उन्हें बहाल करनेवाली सरकार जिम्मेवार है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जैसे ही विलय और गंठबंधन के संकेत दिये अपहरण उद्योग और व्यवस्था में अराजकता ने एक बार अपना पांव पसारना शुरू कर दिया. उन्होंने साफ शब्दों ने कहा कि सूबे की नीतीश सरकार सूबे के संस्कार और समाज को दो भागों में बांट रही है.
एक ओर लचर व्यवस्था में करीब के बच्चे अपना भविष्य बरबाद कर रहे हैं.वहीं दूसरी ओर अमीर के बच्चे कॉन्वेंट स्कूलों में उच्च शिक्षा का संस्कार पा रहे हैं. सूबे के आम जनों की मजबूत चेतना पर चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार स्किल डेवलपमेंट के जरिये जिस मेक इन इंडिया के कंसेप्ट पर काम कर रही है. राज्य सभा सांसद ने उक्त योजना को बिहार की धरती से शुरू करने की सिफारिश की.

Next Article

Exit mobile version