बरातियों की जम कर की धुनाई
आठ लोग अस्पताल में भरती डीजे पर ईल गाने की फरमाइश को लेकर हुई मारपीट शेखपुरा : बरातियों को सराती के साथ ज्यादती करना महंगा पड़ गया. सरातियों के द्वारा जबरदस्त पिटाई के बाद लगभग आठ बरातियों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. यह घटना अरियरी प्रखंड के जखौर गांव का है. बता […]
आठ लोग अस्पताल में भरती
डीजे पर ईल गाने की फरमाइश को लेकर हुई मारपीट
शेखपुरा : बरातियों को सराती के साथ ज्यादती करना महंगा पड़ गया. सरातियों के द्वारा जबरदस्त पिटाई के बाद लगभग आठ बरातियों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. यह घटना अरियरी प्रखंड के जखौर गांव का है.
बता दें कि कोरमा थाना क्षेत्र के डीह कोसुम्भा गांव के शशिकांत की शादी जखौर के संजय महतो की पुत्री के साथ तय हुई थी. नियत कार्यक्रम के तहत बरात सज-धज कर रात्रि में जखौर गांव पहुंची. खौर गांव में बराती के स्वागत के लिए अच्छा खासा इंतजाम किया गया था.
सराती की मार से बराती जितेंद्र कुमार, चंदन कुमार, रविश कुमार, कंत कुमार, विनय कुमार, दिनेश कुमार, अमरजीत आदि के गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मामले में पुलिस की जानकारी के बाद मामला शांत कराया गया लेकिन तब तक दूल्हा शशिकांत बरात से फरार हो गया तथा शादी से इनकार करने लगा.
अरियरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने मान-मनौअल कर दूल्हे को मंडल तक ला कर शादी संपन्न करायी. पुलिस ने बताया कि बराती के आगमन से ही तनाव व्याप्त था. डीजे पर ईल गाने की फरमाइश को लेकर बराती और सराती पहले ही आमने-सामने थे. परंतु खाना परोसे जाने के समय मामला काफी ज्यादा बढ़ गया और मामला जम कर पिटाई में बदल गया.
हालांकि इस मामले को लेकर किसी पक्ष द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है परंतु शांति कायम करने और शादी संपन्न कराने मे पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही.