फिरौती देकर अपहृतों को छुड़ाने की दिया करता था नसीहत
राज्यसभा सांसद ने लालू सरकार में अपहरण उद्योग के हालात को कुछ यूं किया बयान शेखपुरा : भाजपा के राज्यसभा सांसद जब भाजपा के एक साल कार्यकाल पूरा होने पर जन कल्याण दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे तभी एक बयान ने राजनीतिक सियासत में घमासान खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार […]
राज्यसभा सांसद ने लालू सरकार में अपहरण उद्योग के हालात को कुछ यूं किया बयान
शेखपुरा : भाजपा के राज्यसभा सांसद जब भाजपा के एक साल कार्यकाल पूरा होने पर जन कल्याण दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे तभी एक बयान ने राजनीतिक सियासत में घमासान खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार आज जिस राजद से तालमेल पर ताकत की आजमाइश कर रही है. उस लालू सरकार में अपहरण उद्योग चला करता था.
उन्होंने कहा कि राजद के अपहरण उद्योग के दौर में हमने काफी संघर्ष और लड़ाई लड़ी. स्थिति ऐसी थी कि हमारी भी किसी वक्त हत्या की जा सकती थी.
इस आंदोलन और आवाज का नतीजा हुआ कि अपहृत मारे जाने लगे. तब स्थिति ऐसी बनी कि अपहृत को सुरक्षित वापस लाने के लिए पीड़ितों को फिरौती की रकम सीएम तक पहुंचाने की सलाह भी दी.
जब इस सलाह पर पीड़ित अमल करने लगे, तब अपहृत सुरक्षित वापस लौटने लगे. मंगलवार की शाम मंच से इस बयान पर जिले की राजनीतिक सरगरमी परवान चढ़ने लगी. इस बयान को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.