भाजपा को मिला मौका तो सुधरेंगे हालात : ठाकुर
नीतीश का गंठबंधन फॉमरूला डुबो रही बिहार की अस्मिता भाजपा का जन कल्याण पर्व समारोह का समापन जंगलराज की तरह अपराध और अपहरण उद्योग फल-फूल रहा है शेखपुरा : भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद ने कहा कि महागंठबंधन और विलय की राजनीतिक गणित ने सूबे की सारी व्यवस्था को चौपट कर दिया है. जंगलराज की […]
नीतीश का गंठबंधन फॉमरूला डुबो रही बिहार की अस्मिता
भाजपा का जन कल्याण पर्व समारोह का समापन
जंगलराज की तरह अपराध और अपहरण उद्योग फल-फूल रहा है
शेखपुरा : भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद ने कहा कि महागंठबंधन और विलय की राजनीतिक गणित ने सूबे की सारी व्यवस्था को चौपट कर दिया है. जंगलराज की तरह अपराध और अपहरण उद्योग फल-फूल रहा है. सूबे में शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था लचर है. विकास कार्य पूर्णत: ठप पड़ गये हैं. ऐसे में बिहार को नाजुक हालात से उबारने के लिए भाजपा की मजबूत सरकार स्थापित करनी होगी.
उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के एक साल कार्यकाल पूरा होने पर बिहार सरकार के जन कल्याण पर्व को संबोधित किया. उन्होंने काला धन वापसी पर चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार उस दिशा में कानून बना कर कार्रवाई की दिशा में बढ़ रही है. भले ही भ्रष्टाचारियों ने रुपये की निकासी कर ली हो, परंतु उन्हें बेनकाब किया जायेगा.
भूमि अधिग्रहण बिल को उन्होंने किसान और देश के विकास का एक ताकत फॉमरूला बताया. जबकि विपक्षियों पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश के अंदर भ्रष्टाचार इस तरह काबू में है कि दिल्ली में सालों से जड़ जमाये दलाल आज खुद को बेरोजगार महसूस कर रहे हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के सवाल पर उन्होंने कहा कि विकास के लिए केंद्र ने स्पेशल पैकेज दिये मगर इसका सदुपयोग हो तभी विकास संभव है.
उन्होंने कहा कि बिहार में बड़े-बड़े पुल क्षतिग्रस्त हैं. केंद्र इस पर काम करना चाहती है, परंतु राज्य सरकार इसके लिए प्रस्ताव नहीं भेज रही है.
मौके पर भाजपा के इंजीनियर रवि चौधरी ने भूमि बिल के सवाल पर कहा कि किसान अपनी जमीन उसी प्रकार रखते हैं जिस प्रकार एक औरत अपना गहना और जेवर रखते हैं.
परंतु मुसीबतों और जरूरत की घड़ी में उस जेवर को भी निकालना ही पड़ता है. भूमि अधिग्रहण के एवज में किसान को नौकरी और चार गुना मुआवजे का प्रावधान है. इस मौके पर पार्टी नेता रेशमा भारती, संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, वीरेंद्र सिंह, अक्षय कुमार, अरविंद कुमार समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. मौके पर पार्टी नेता विभूति सिंह, डॉ के स्वयंभू, मोहन सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, सुधीर बिंद समेत अन्य लोग मौजूद थे.