चेक लेकर बैंक का चक्कर लगाने को विवश हैं छात्राएं
शेखपुरा : जिले का एक मात्र महिला महाविद्यालय की लगभग दो हजार छात्राओं को पोशाक राशि का लाभ नहीं मिल सका. ऐसा नहीं कि विभाग या कॉलेज प्रबंधन स्तर से कोई कोताही बरती गयी अथवा छात्राएं ही लाभ के लिए दायरे में नहीं आती. बल्कि बैंक प्रबंधन की उक्त योजना की राशि के भुगतान पर […]
शेखपुरा : जिले का एक मात्र महिला महाविद्यालय की लगभग दो हजार छात्राओं को पोशाक राशि का लाभ नहीं मिल सका. ऐसा नहीं कि विभाग या कॉलेज प्रबंधन स्तर से कोई कोताही बरती गयी अथवा छात्राएं ही लाभ के लिए दायरे में नहीं आती. बल्कि बैंक प्रबंधन की उक्त योजना की राशि के भुगतान पर कुंडली मार कर बैठा है.
जिला मुख्यालय स्थित संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय की यह स्थित तब है जब सत्र 2012-14 एवं 2013-15 के लिए कई माह पूर्व ही छात्राओं को योजना का चेक निर्गत कर मुहैया करा दिया गया.
प्राचार्य पार्वती कुमारी ने बताया कि मार्च 2015 में ही महाविद्यालय में दो सत्र के लिए छात्राओं को चेक उपलब्ध कर दिया गया था. इसी बीच महाविद्यालय में तदर्थ कमेटी को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. मामला माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है. उक्त योजना के लिए केनरा बैंक मुख्य शाखा को छात्राओं को चेक मुहैया कराया गया था.
सबसे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि उक्त भुगतान का उक्त कमेटी के विवाद से कोई लेना देना नहीं है और ना ही भुगतान रोकने के लिए कोई पत्रचार किया गया है. ऐसे में चेक भुगतान नहीं किया जाना बैंक प्रबंधन की लापरवाही है. इसके लिए पहल की जायेगी. शाखा प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि तदर्थ कमेटी के विवाद को लेकर भुगतान पर रोक लगा दिया गया है.