24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व जिलाध्यक्ष निलंबित, दिया गया कारण बताओ नोटिस

बरबीघा (शेखपुरा) : प्रभाकर इंटरप्राइजेज शो रूम में आयोजित शेखपुरा जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बिना सूचना के बैठक में पहुंचे बरबीघा विधानसभा के समन्वयक सूर्यभूषण सिंह के साथ पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने लप्पड़-थप्पड़ कर दी. इस संबंध में समन्वयक ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष […]

बरबीघा (शेखपुरा) : प्रभाकर इंटरप्राइजेज शो रूम में आयोजित शेखपुरा जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बिना सूचना के बैठक में पहुंचे बरबीघा विधानसभा के समन्वयक सूर्यभूषण सिंह के साथ पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने लप्पड़-थप्पड़ कर दी.
इस संबंध में समन्वयक ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी विश्वनाथ भगत के अलावा पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं व नेताओं को इसकी जानकारी दी गयी.
इस आलोक में प्रदेश महामंत्री सह विधान पार्षद डॉ सूरज नंदन कुशवाहा ने तुरंत फैक्स से पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत कुमार प्रभाकर के पास कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए बताया कि शेखपुरा जिला के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में आपके द्वारा इस तरह से अनुशासनहीनता किया किया गया. क्यों नहीं आपको पार्टी से निष्कासित किया जाये. इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. इस संबंध में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला संगठन प्रभारी ने संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कही.
भारतीय जनता पार्टी अनुशासित पार्टी है. इसमें किसी तरह की अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जा सकती है. जिस तरह से पूर्व जिलाध्यक्ष ने अनुशासनहीनता का परिचय दिया है, उन्हें फिलहाल निलंबित कर दिया गया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
अगर एक सप्ताह के अंदर पूर्व जिलाध्यक्ष इसका जवाब नहीं देते हैं तो उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जायेगा. समन्वयक ने कहा कि पार्टी की जिला कार्य समिति की बैठक की सूचना हमें मिली, किंतु बैठक में आने के लिए हमें आमंत्रित नहीं किया गया. किंतु प्रदेश अध्यक्ष के कहने पर जब हमने बरबीघा विधानसभा के समन्वयक बैठक में गया तो पूर्व जिलाध्यक्ष उनके साथ बदसलूकी करने लगे. इस घटना की सर्वत्र निंदा की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें