दुष्कर्म के प्रयास में बदल दिया पीड़िता का आवेदन
शेखपुरा : अरियरी गांव में एक दुष्कर्म का प्रयास के प्राथमिकी आवेदन को बदलने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित महिला ने एसपी को आवेदन सौंप कर अरियरी थानाध्यक्ष की भूमिका न्याय विरोधी बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में अरियरी गांव की अनीता देवी ने बताया कि […]
शेखपुरा : अरियरी गांव में एक दुष्कर्म का प्रयास के प्राथमिकी आवेदन को बदलने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित महिला ने एसपी को आवेदन सौंप कर अरियरी थानाध्यक्ष की भूमिका न्याय विरोधी बताते हुए कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले में अरियरी गांव की अनीता देवी ने बताया कि घास गढ़ने के दौरान गांव के ही बदमाशों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान विरोध का शोर सुन कर जब उनके बचाव में ग्रामीण आये, तब लोगों ने उसकी जम कर मारपीट भी की. पीड़िता ने बताया कि इस घटना को लेकर जब मुकदमे का नकल निकालने गया, तब उसमें लगा एफआइआर का आवेदन बदला हुआ था.
आवेदन पर टिप्पा भी नहीं पाया गया. महिला ने अरियरी के थानाध्यक्ष पर दुष्कर्म के प्रयास के मुकदमे को मामूली बनाने के लिए आवेदन बदल कर बदमाशों की मदद की गयी. इस बाबत महिला ने एसपी के अलावा डीआइजी मुंगेर, आइजी भागलपुर एवं अध्यक्ष महिला आयोग को आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगायी है.