ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय में की तोड़फोड़
बरबीघा (शेखपुरा) : 11 हजार वोल्ट का तार गिर जाने से एक गाय, दो बकरियां, दो कुत्ते एवं एक बिल्ली घटनास्थल पर ही झुलस कर मर गये. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बरबीघा विद्युत कार्यालय पर लाठी-डंडे के साथ लैस होकर हमला बोल दिया. कार्यालय कर्मी भीड़ को देख पिछले दरवाजे से भाग खड़े हुए. यह […]
बरबीघा (शेखपुरा) : 11 हजार वोल्ट का तार गिर जाने से एक गाय, दो बकरियां, दो कुत्ते एवं एक बिल्ली घटनास्थल पर ही झुलस कर मर गये. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बरबीघा विद्युत कार्यालय पर लाठी-डंडे के साथ लैस होकर हमला बोल दिया. कार्यालय कर्मी भीड़ को देख पिछले दरवाजे से भाग खड़े हुए. यह घटना बरबीघा थाना क्षेत्र के नशरतपुर गांव की है.
ग्रामीण गाजो यादव, लाटो यादव, छोटे सिंह, अजय यादव ने बताया कि पिछले दो महीने से नशरतपुर गांव में 11 हजार वोल्ट का बिजली तार जजर्र है, जिसे बदलने के लिए ग्रामीणों द्वारा लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों के पास आवेदन दिया गया है. इसके बाद भी अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
इसी क्रम में गुरुवार को विद्युत प्रवाहित तार के गिर जाने के बाद लाटो यादव की दुधारू गाय, पप्पू पासवान की दो बकरियां, दो कुत्ते और एक बिल्ली की भी मौत हो गयी. इसके पूर्व अजय यादव एवं छोटे सिंह की फसल तार गिरने से जल गयी थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने इस घटना के विरोध में दर्जनों लोग संख्या में एकजुट होकर बिजली ऑफिस पर हमला बोल दिया.
घटना की सूचना पाते ही बरबीघा थाने के पुअनि दानी प्रसाद सिंह, जगेश्वर प्रसाद, शस्त्र बल के जवानों के साथ बिजली कार्यालय पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. एसडीओ अभिषेक राज ने बताया कि घटना की सूचना के बाद लाइन काट दी गयी. जजर्र तार जल्द ही बदल दिया जायेगा और बिजली बिल में सुधार किया जायेगा.