Advertisement
छात्रों को मिली छात्रवृत्ति
पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के 07 व अनुसूचित वर्ग के 21 छात्रों को लाभ शेखपुरा : जिले का टेक्निकल शिक्षा के क्षेत्र में पहचान रखने वाले टेक्नो इंडिया आइटीआइ के छात्र बड़ी उपलब्धि से काफी उत्साहित है. यह उत्साह छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलने से देखा गया. शनिवार को आइटीआइ कॉलेज परिसर में छात्रों […]
पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के 07 व अनुसूचित वर्ग के 21 छात्रों को लाभ
शेखपुरा : जिले का टेक्निकल शिक्षा के क्षेत्र में पहचान रखने वाले टेक्नो इंडिया आइटीआइ के छात्र बड़ी उपलब्धि से काफी उत्साहित है. यह उत्साह छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलने से देखा गया.
शनिवार को आइटीआइ कॉलेज परिसर में छात्रों ने खुशी का इजहार किया. मौके पर पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों ने आनंद मिलन,अनिल रजक,जितेंद्र कुमार, मनोहर कुमार राम एवं प्रभात कुमार ने बताया कि आर्थिक तंगी के बीच उच्च शिक्षा की ख्वाहिश अक्सर अधर में लटक जाती है. मगर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना और कॉलेज प्रबंधन की अनुशासित कार्यशैली से छात्रवृत्ति का लाभ मिल रहा है. वहीं अनुसूचित वर्ग के अवधेश शर्मा,अरुण कुमार,वीरेंद्र कुमार,ब्रrाजीत यादव ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना गरीब परिवार के छात्रों के लिए वरदान है.
विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव हसीबउर रहमान ने बताया कि कॉलेज के 28 छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिला है. जिसमें पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के 07 एवं अनुसूचित वर्ग के 21 छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया गया है.उन्होंने बताया कि नये सत्र के लिए कॉलेज प्रबंधन इलेक्ट्रिकल एवं फीडर ट्रेन की आधुनिक शिक्षा का लाभ मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement