सीटों को लेकर एनडीए में कोई मतभेद नहीं
शेखपुरा : जमुई सांसद व लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए के घटक दलों में आगामी विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर कोई मतभेद नहीं है. विधानसभा में सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने को लेकर एनडीए घटक दलों में राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत शुरू हो गयी है. चिराग पासवान […]
शेखपुरा : जमुई सांसद व लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए के घटक दलों में आगामी विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर कोई मतभेद नहीं है. विधानसभा में सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने को लेकर एनडीए घटक दलों में राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत शुरू हो गयी है.
चिराग पासवान रविवार को पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि राज्य में पार्टी के संगठन की मजबूती को लेकर विधानसभावार संगठन की समीक्षा की जा रही है. चुनाव को लेकर हर विधानसभा में पार्टी में मजबूत स्थिति में दिख रही है. पार्टी के घटक दलों के किसी भी पार्टी के लिए काम करने को तत्पर है.
हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि लोजपा के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं किये जाने से पार्टी के सांगठनिक मजबूती पर असर पड़ रहा था. लोजपा विधानसभा चुनाव में कितने सीटों पर लड़ेगी अभी यह निश्चित नहीं है. लोजपा अभी सीटों को लेकर दावेदारी भी नहीं कर रही है. उन्होंने बताया कि विधान परिषद् के होनेवाले चुनाव में लोजपा तीन सीटों पर अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराना चाहती है.