आरटीपीएस में नाजायज वसूली का किया गया विरोध
शेखपुरा : जिले में शैक्षणिक दशा सुधारने और सरकार की विभिन्न सेवाओं में छात्रों ने नाजायज वसूली के खिलाफ शेखपुरा छात्र संगठन ने रविवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर मैराथन बैठक की. बैठक में हम पढ़ेंगे और अधिकारों के लिए लड़ेंगे नारों के साथ अपनी सांगठनिक कुनबा मजबूत करने पर मैराथन चर्चा और रणनीति बनायी […]
शेखपुरा : जिले में शैक्षणिक दशा सुधारने और सरकार की विभिन्न सेवाओं में छात्रों ने नाजायज वसूली के खिलाफ शेखपुरा छात्र संगठन ने रविवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर मैराथन बैठक की. बैठक में हम पढ़ेंगे और अधिकारों के लिए लड़ेंगे नारों के साथ अपनी सांगठनिक कुनबा मजबूत करने पर मैराथन चर्चा और रणनीति बनायी गयी. काली कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के मौके पर विक्रम कुमार,राजीव,दीपू,विपिन कुमार ने सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा की.
बैठक के मुख्य अतिथि व समाजसेवी राहुल कुमार ने बताया कि जिले की लचर शिक्षा व्यवस्था छात्रों को शिक्षा के मौलिक व्यवस्था से महरूम कर रहा है. करोड़ों खर्च के बावजूद विद्यालय व कॉलेजों में कंप्यूटर,प्रायोगिक शिक्षा,खेलकूद की व्यवस्था कागजों पर सिमट कर रह गयी है. जिले में पुस्तकालय की व्यवस्था मृतप्राय है.
शिक्षा और सामाजिक सरोकार से जुड़ी किताबें अलमारी की शोभा बढ़ा रही है. जबकि डीएम की घोषणा के बावजूद पुस्तकालय भवनों पर सरकारी विभागों ने कब्जा नहीं हटाया है. छात्रों ने लोकतांत्रिक संघर्ष तेज करने का फैसला लिया. बैठक में साहिल कुमार,ऋषिकेश कुमार,सोनू कुमार,प्रिंस कुमार, जितेंद्र कुमार,मनोहर समेत अन्य लोग मौजूद थे.
कार की चपेट में आने से बालक जख्मी
बरबीघा.बरबीघा-शेखपुरा मुख्य पथ पर नेमदारगंज के समीप रोड पार कर रहे एक 10 वर्षीय बालक को एंबेसडर कार ने टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसका इलाज बरबीघा के एक निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. घायल बालक नेमदारगंज गांव के ही महेंद्र यादव का 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार बताया गया है.