योजनाओं की बंदरबांट पर अंकुश लगायेंगे किसान
शेखपुरा : विद्युत विभाग और कृषि योजनाओं में शोषण और बंदरबांट के खिलाफ कृषकों ने मोरचा खोल दिया है. सोमवार को शहर के खाड़ पर स्थित निजी सभागार में कृषकों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में लगभग 30 गांवों के सैकड़ों किसान ने उपस्थिति दिखायी. कृषकों ने शेखपुरा जिला किसान सभा नामक संगठन को […]
शेखपुरा : विद्युत विभाग और कृषि योजनाओं में शोषण और बंदरबांट के खिलाफ कृषकों ने मोरचा खोल दिया है. सोमवार को शहर के खाड़ पर स्थित निजी सभागार में कृषकों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में लगभग 30 गांवों के सैकड़ों किसान ने उपस्थिति दिखायी.
कृषकों ने शेखपुरा जिला किसान सभा नामक संगठन को आकार दिया. इसके जिला संयोजक किसान सतीश कुमार को बनाया. जबकि इस मौके पर कृषक अशोक कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, रमन महतो, दिनेश महतो, मधुसूदन महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे. बैठक के मुख्य अतिथि जितेंद्र नाथ ने कहा कि जिले में किसानों का पिछले दिनों सीपीआइ के नेतृत्व में संघर्ष सफलीभूत हुआ और सरकार किसानों के खेत तक बिजली पहुंचा रही है.
परंतु विद्युतीकरण के नाम पर विभाग कृषकों का शोषण कर रही है. कृषि अनुदान में भी वास्तविक किसान दफ्तरों का चक्कर लगाते रहते हैं. कारोबारी और अधिकारी फर्जी दस्तावेज पर अनुदान का घपला कर रहे हैं.
सालों से व्याप्त अराजक व्यवस्था से ऊब कर संगठित होने और अधिकार पाने क लिए गोलबंदी का मन बनाया है. अगले एक माह के अंतराल में सौ गांव के लगभग दस हजार कृषकों को गोलबंद करेंगे. इसके लिए अलग-अलग टोली का गठन कर संगठन के विस्तार की जिम्मेवारी दी गयी है.