एसडीओ कार्यालय का किया घेराव
शेखपुरा : जिला आपूर्ति पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण डीलर के समर्थन में एकजुट होकर एसडीओ कार्यालय का घेराव किया. सदर प्रखंड अंतर्गत ओठवां गांव के डीलर रामसागर सिंह के विरुद्ध की गयी कार्रवाई के विरोध में ओठवां व भदारी के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को समाहरणालय पहुंच गये […]
शेखपुरा : जिला आपूर्ति पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण डीलर के समर्थन में एकजुट होकर एसडीओ कार्यालय का घेराव किया. सदर प्रखंड अंतर्गत ओठवां गांव के डीलर रामसागर सिंह के विरुद्ध की गयी कार्रवाई के विरोध में ओठवां व भदारी के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को समाहरणालय पहुंच गये व डीएसओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आक्रोश प्रकट किया.
मौके पर डीलर रामसागर सिंह ने बताया कि 04 जून को डीलरों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी के विरुद्ध डीएम को आवेदन सौंपते हुए एक विशेष जाति के डीलरों पर जांच कर कार्रवाई किये जाने का आरोप लगाया था. इसी के एक दिन बाद ही डीएसओ ने उनके गांव पहुंच निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से बातचीत की. इस दौरान किसी भी ग्रामीण ने डीलर के विरुद्ध कोई शिकायत नहीं की, तब अधिकारी के ही कुछ ग्रामीणों पर शिकायत करने का दबाव बनाया गया. इसके बाद आनन-फानन में उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने की सिफारिश कर दी गयी.
वहीं समाहरणालय पहुंचते ही ग्रामीण अरविंद यादव,राजकुमार यादव,राजेश कुमार,राजेंद्र महतो ,राधिका देवी,राजू सिंह,देवेंद्र पासवान समेत अन्य ने डीलर की कार्यशैली को अपना समर्थन देते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण में अधिकारी द्वारा मनमानी की गयी है.
1979 से डीलर का कार्यभार संभाले हुए उक्त व्यक्ति के खिलाफ अब तक किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीणों द्वारा नहीं सौंपी गयी है. इसके बावजूद उनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाना मनमानी को दरसाता है.