शेखपुरा : नगर पर्षद के सभी 27 पार्षद अब हाइटेक तरीके से अपने वार्ड वासियों का दिल जीत रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिये लोगों से योजनाओं को लाकर सुझाव मांग रहे हैं. वहीं दूसरी ओर तीन सालों में वार्डो के अंदर अपनी उपलब्धि भी गिना रहे हैं. नगर पर्षद के द्वारा पार्षदों को पिछले सप्ताह लैपटॉप आवंटित किया गया था.
टेंडर प्रक्रिया को पूरी कर लगभग तीस-तीस हजार रुपये की लागत से प्रत्येक पार्षदों को लैपटॉप मुहैया कराया गया. मुख्य पार्षद पिंकी देवी और लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव ने बताया कि पार्षदों को अब प्रति माह 1500 रुपये का मानदेय भी दिया जायेगा. लैपटॉप की सुविधा के बाद अब पार्षदों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लैपटॉप के माध्यम से जानकारी दी जायेगी.
साथ ही इमेल के जरिये पत्रचार कर कार्यक्रमों की सूचना भी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि नगर पर्षद अब श्यामा सरोवर पार्क में नि:शुल्क वाय-फाइ सेवा शुरू करने की दिशा में अब काम कर रही है. जल्द ही इसे अमल में लाया जा सकेगा.
पार्षदों को लैपटॉप की योजना को समाजसेवी व एसकेटीपीएल के डायरेक्टर संजय गोप की सराहना की है. साथ ही,पार्षदों को जनहित में काम करने की भी अपील की है.