शिक्षा परियोजना के कर्मियों की बेमियादी हड़ताल शुरू
शेखपुरा : बिहार राज्य शिक्षा परियोजना से जुड़े सभी कर्मी मंगलवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये. संविदा पर कार्यरत इन लोगों ने राज्यव्यापी हड़ताल के तहत सोमवार को पटना में शिक्षा परियोजना निदेशक के समक्ष प्रदर्शन भी किया था. इन कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से यहां समावेशी शिक्षा तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय […]
शेखपुरा : बिहार राज्य शिक्षा परियोजना से जुड़े सभी कर्मी मंगलवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये. संविदा पर कार्यरत इन लोगों ने राज्यव्यापी हड़ताल के तहत सोमवार को पटना में शिक्षा परियोजना निदेशक के समक्ष प्रदर्शन भी किया था.
इन कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से यहां समावेशी शिक्षा तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के संचालन पर प्रभाव पड़ा है. हड़ताली कर्मियों ने समाहरणालय में सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के समक्ष धरना भी दिया तथा अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की.
घटना में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् इंप्लायज यूनियन के जिलाध्यक्ष भरत कुमार,सुनील दास, पंकज कुमार,रश्मि वर्मा,सुनील कुमार,गौतम कुमार,अनिल चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद थे. पहली जनवरी से सेवा को स्थायी करने, नियत वेतनमान देने सहित सरकारी सेवक घोषित करने संबंधी 11 मांगे शामिल है. हड़ताली कर्मियों ने सभी राजनीतिक दल, ट्रेन यूनियनों तथा सामाजिक संगठनों से इस आंदोलन को नैतिक समर्थन देने की मांग की है.सभी को अपने स्तर से उनकी मांगों के लिए दबाव बनाने का अनुरोध किया गया है.
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं समावेशी शिक्षा कर्मियों को कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ देने,क्षतिपूर्ति अवकाश का चलन फिर से चालू करने,रविवार तथा छुट्टी के दिन काम करने वालों को अतिरिक्त वेतन देने, पिछले दिनों मामूली गलती पर सेवा से हटाये गये कर्मियों को पुन: बहाल करने, बिहार राज्य शिक्षा परियोजना कार्यालय पटना में पिछले डेढ़ दशक से जमे कर्मियों को हटाने आदि मांगों के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारियों के डांट फटकार से निजात पाने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गयी है.