नाला विवाद में पथराव के बाद गोलीबारी
अरियरी के अरूआरा गांव की घटना में पांच जख्मी शेखपुरा : अरियरी थाना क्षेत्र के अरूआरा गांव में नाला विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर रोड़ेबाजी और गोलीबारी की घटना घटी. शाम करीब चार बजे की घटना में करीब पांच लोग जख्मी हुए घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया […]
अरियरी के अरूआरा गांव की घटना में पांच जख्मी
शेखपुरा : अरियरी थाना क्षेत्र के अरूआरा गांव में नाला विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर रोड़ेबाजी और गोलीबारी की घटना घटी. शाम करीब चार बजे की घटना में करीब पांच लोग जख्मी हुए घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना में ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि गांव के राजो चौरसिया मकान का निर्माण कर रहे थे.
निर्माण कार्य के दौरान विरोधियों ने सरकारी नाला ध्वस्त कर मकान बनाने का आरोप लगाया. साथ ही,नाला निर्माण कर गली में पानी का निकास बंद होने का विरोध किया गया. इसी दरम्यान हुए आपसी विवाद के बीच मौके पर पहुंची अरियरी पुलिस ने झगड़ा को शांत कराया.
परंतु जैसे ही पुलिस वापस लौटी दोनों जुट दोबारा भिड़ गये. विवाद गाली-गलौज से शुरू होकर पथराव तक पहुंची. दोनों पक्षों में करीब आधा घंटा तक पथराव के बाद गोली भी चली.
इस घटना में एक पक्ष के जितेंद्र कुमार पथराव में जख्मी हो गये जबकि धर्मेद्र कुमार की उंगली में गोली लगने से घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष के श्रद्धाबाली देवी, गणपति चौरसिया एवं सुनीता देवी भी घायल हो गयी. अरियरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.