Advertisement
सरमैदान में लाठी-डंडे से पीट कर अधेड़ की हत्या
शेखपुरा : जिले के हथियावां पुलिस चौकी अंतर्गत सरमैदान गांव में अधेड़ ढ़ोढू यादव की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना बीती रात की है,जब मृतक अपने दालान पर सोये हुए थे. हत्या के पीछे किसी कारण का पता अभी तक नहीं चला है. किसी से विवाद या आशंका की जानकारी परिजनों […]
शेखपुरा : जिले के हथियावां पुलिस चौकी अंतर्गत सरमैदान गांव में अधेड़ ढ़ोढू यादव की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना बीती रात की है,जब मृतक अपने दालान पर सोये हुए थे.
हत्या के पीछे किसी कारण का पता अभी तक नहीं चला है. किसी से विवाद या आशंका की जानकारी परिजनों द्वारा नहीं दिये जाने के कारण पुलिस भी इस मामले में मूकदर्शक बनी हुई है. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस इंस्पेक्टर किशोरी महतो ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक की हत्या किये जाने संबंधी बातों का खुलासा हो पायेगा. इस मामले में पुलिस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में साक्ष्य जमा करने में जुट हुई है.
उधर मृतक का पुत्र मंटू यादव ने पत्रकारों को बताया कि उनके पिता रात्रि में खाना खाकर सोने गये थे. सवेरे उनका शव बिछावन के नीचे कंबल में लपेटा हुआ पड़ा था. अपराधियों ने उनके शरीर पर कई प्रहार किये हैं. मृतक के पुत्र ने किसी प्रकार के किसी से दुश्मनी की बात से इनकार किया है व किसी को झूठा नहीं फंसाते हुए थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement