शेखपुरा : जिला मुख्यालय का इकलौता श्यामा सरोवर पार्क के दिन एक बार फिर बहुरेंगे. नगर प्रशासन ने इस दिशा में पहल कदमी तेज कर दी है. प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित खबर के बाद पार्क में बागबानी की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए दो माली की तैनाती की गयी है.
इसके पूर्व श्यामा सरोवर में पौधारोपण से लेकर अन्य सौंदर्यीकरण कार्य के लिए शिक्षा विभाग ने श्यामा सरोवर पार्क को गोद लिया था. परंतु शिक्षा विभाग के सारे दावे विफल हो गये. पिछले एक साल से रख रखाव की कमी और संवेदक की लापरवाही के कारण फूल पौधे और सौंदर्यीकरण की सारी प्राकृतिक व्यवस्था चरमरा गयी थी.
इसी अवस्था के कारण पार्क से पर्यटकों की दिलचस्पी में कमी आ रही थी. श्यामा सरोवर पार्क की अवस्था को लेकर प्रभात खबर मे प्रकाशित किया गया था. सिटी मैनेजर विनय रंजन ने बताया कि पार्क में फूल-पौधों को नये सिरे से आकर्षण का केंद्र बनाया जायेगा. इसके पूर्व ही सौंदर्यीकरण के कई कार्य किये जायेंगे. इसके साथ ही पार्क की बेहतर व्यवस्था को लेकर डूडा के सहायक अभियंता समेत तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.