12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरहा व्यास ने मगही गीतों से बांधा समां

बहियार बिरहा में कई जिलों के जुटे कलाकार चेवाड़ा (शेखपुरा) : स्थानीय सदर बाजार में मगही गीत पर आधारित बहियार बिरहा का आयोजन आंबेडकर चौक स्थित हनुमान मंदिर में किया गया. इसमें शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, नवादा समेत कई जिलों के बिरहा व्यास ने हिस्सा लिया. इसमें पशुपालकों के देवता बाबा गरभु व सेवक राम बाबा […]

बहियार बिरहा में कई जिलों के जुटे कलाकार
चेवाड़ा (शेखपुरा) : स्थानीय सदर बाजार में मगही गीत पर आधारित बहियार बिरहा का आयोजन आंबेडकर चौक स्थित हनुमान मंदिर में किया गया. इसमें शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, नवादा समेत कई जिलों के बिरहा व्यास ने हिस्सा लिया. इसमें पशुपालकों के देवता बाबा गरभु व सेवक राम बाबा बखतौर की जीवनगाथा पर आधारित बिरहा गीत प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम का उद्घाटन राजद नेता लड्डू यादव ने किया. सबसे पहले लखीसराय जिले के फुलैया के दिनेश यादव व लफिया के गरीब दाहा के कलाकारों के बीच मुकाबला हुआ. इसमें गरीब दाहा ने अपनी कला से दिनेश यादव को मात दे दी़
दोनों टीमों के गायकों को राजद नेता द्वारा पगड़ी भेंट किया गया, जबकि युवा राजद नेता शंभु यादव द्वारा दोनों टीमों को 11-11 सौ रुपये पुरस्कार दिये गये. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हर शनिवार को होगा.
पशुपालकों व यादव जाति के गरभु बाबा व सेवक राम माने जाते है. कार्यक्रम के संचालन के लिए 11 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. इसके अध्यक्ष लड्डू यादव, सचिव मनोज यादव एवं कोषाध्यक्ष रामाशीष यादव बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें