22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने राजद-जदयू गंठबंधन पर साधा निशाना, कहा महागंठबंधन से रहे सचेत जनता

भाजपा का विधानसभा क्षेत्र के सम्मेलन का समापन शेखपुरा : झारखंड के पूर्व सीएम व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा कि बिहार में लालू-नीतीश गले मिल कर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. महागंठबंधन की बाजीगरी ने बिहार में जंगल राज टू का माहौल कायम कर दिया है. समय रहते बिहार की […]

भाजपा का विधानसभा क्षेत्र के सम्मेलन का समापन

शेखपुरा : झारखंड के पूर्व सीएम व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा कि बिहार में लालू-नीतीश गले मिल कर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. महागंठबंधन की बाजीगरी ने बिहार में जंगल राज टू का माहौल कायम कर दिया है. समय रहते बिहार की अवाम को सचेत होना होगा, नहीं तो फिर से बरबादी का मंजर सामने आयेगा.

उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ जब जदयू बिहार में शासन कर रहा था, तब सुशासन व्यवस्था के साथ विकास के लिए पूरी दुनिया में चर्चा थी. झारखंड के पूर्व सीएम शेखपुरा के इसलामिया उच्च विद्यालय मैदान में भाजपा के विधानसभा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने देश और दुनिया की राजनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि यूपीए सरकार में बरबाद हुई व्यवस्था को भाजपा की मोदी सरकार दुरुस्त कर रही है. आज भारत ने अपनी ताकत को इस रूप में बढ़ाया है कि जो राष्ट्र बात करना पसंद नहीं करते थे आज वे भारत के सामने नतमस्तक हैं.

उन्होंने इसका श्रेय देश की अवाम को अपार बहुमत देने के लिए दिया. साथ ही कहा कि सबको साथ लेकर चलना भाजपा की परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ मिल कर सरकार बनानेवालों ने बीच में ही साथ छोड़ दिया, आज राजद से हाथ मिला कर जनता के साथ विश्वासघात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गंठबंधन की बाजीगरी से अलग होकर बिहार में केंद्र के तर्ज पर भाजपा सरकार कायम करना होगा, तभी बिहारियों का मान-सम्मान एक बार फिर दुनिया पर अपनी पहचान पा सकेगा. इसके पूर्व भाजपा नेता राजीव कुमार सिन्हा एवं नवल पासवान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जत्था ने पूर्व सीएम की अगुआई की. मौके पर सभा को जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, पार्टी नेता संजीत प्रभाकर, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, रेशमा भारती, मोहन सिंह समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

स्थानीय प्रत्याशी बनाने की उठी मांग

भाजपा का विधानसभा सम्मेलन समारोह के मंच पर शेखपुरा को लेकर कई दावेदारों ने अपनी सांकेतिक दावेदारी रखी. इस दावे में सबसे कॉमन मुद्दा स्थानीय प्रत्याशियों को ही उम्मीदवार बनाये जाने क रहा.

इस बाबत घाट कोसुम्भा से जिप सदस्य के लिए किस्मत आजमा चुके अवध प्रसाद सिन्हा ने जहां अति पिछड़े प्रत्याशी को लेकर पूर्व सीएम के समक्ष अपनी बात रखी. वहीं, भाजपा के युवा नेता शंभु शरण पटेल ने शेखपुरा विधानसभा सीट से अति पिछड़ा और स्थानीय प्रत्याशी के लिए अपनी बात रखी.

बरबीघा में भव्य स्वागत

बरबीघा. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का बरबीघा में भव्य स्वागत किया गया़ श्री मुंडा रविवार को शेखपुरा में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए बरबीघा के रास्ते से शेखपुरा जा रहे थे, तभी महावीर चौक स्थित पार्टी के चुनाव कार्यालय के समीप हजारों कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता इ़ रवि चौधरी के नेतृत्व में श्री मुंडा को फूल-मालाओं से लाद दिया गया़ इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ श्री चौधरी को बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार बनाने की मांग भी करने लग़े मालूम हो कि रविवार को ही बरबीघा विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन भी होना था, मगर सुबह ही प्रचार के माध्यम से लोगों को सूचित किया गया कि मोदी जी की तबीयत खराब हो जाने के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है, जिससे कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखी गयी.

मंच से वंचित हुए भाजपाइयों के बागी सुर

भाजपा का विधानसभा सम्मेलन में मंच से वंचित जिले में जन संघ के फाउंडर मेंबर समेत अन्य बुजुर्गो ने न सिर्फ व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की, बल्कि मंच पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के कब्जा होने का भी आरोप लगाया.

मौके पर बुजुर्ग भाजपा नेता मोहन राम, लक्ष्मी नारायण झुनझुनवाला, क्रीड़ा मंच के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, सेवानिवृत्त जज हरदेव प्रसाद, प्रचार मंच के प्रदेश मंत्री सत्यदेव प्रसाद ने कार्यक्रम मे व्यवस्था पर जम कर निशाना साधा. नेताओं ने कहा कि भाजपा में जिंदगी का लंबा अरसा गुजार कर सारी मुसीबतों को ङोल आज सत्ता उपलब्धि दिलाने में अहम भूमिका निभायी. आज कुछ असामाजिक तत्व, ठेकेदार और माफिया किस्म के लोग ही मंच की शोभा बन गये हैं. वहीं, पार्टी के अल्पसंख्यक नेता हसीनुर रहमान ने कहा कि मंच पर भी अल्पसंख्यक नेताओं को स्थान नहीं दिया जा सका.

कार्यकर्ता से लेकर नेता तक मुस्तैद

शेखपुरा : भाजपा का विधानसभा सम्मेलन मिशन 2015 का शंखनाद था. चुनावी समर में रविवार का सम्मेलन चुनावी अग्निपरीक्षा से कम नहीं था. इस सम्मेलन में कार्यकर्ता से लेकर नेता पूरी तरह मुस्तैद थे.

सम्मेलन की सफलता को लेकर पिछले एक माह से तैयारी में जुटे नेताओं का कार्यकर्ताओं ने अपनी बेहतर उपस्थिति से हौसला अफजाई की. कार्यक्रम में भीड़ और व्यवस्था दोनों ही झारखंड के पूर्व सीएम को संतुष्ट करनेवाला था. पूर्व सीएम ने मंच से कार्यकर्ता और नेताओं के इसी तेवर को बरकरार रखने की अपील की थी.

इस सम्मेलन में सहकारिता मंच पूर्व सीएम की अगवानी को सफल बनाने में अपनी तैयारी केंद्रित किया था. जिलाध्यक्ष राजीव सिन्हा के नेतृत्व में टाटी पुल के समीप से बड़ी तादाद में बाइक सवार युवकों ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया. वहीं इस स्वागत को लेकर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने भी अपने समर्थकों के साथ अतिथियों का भव्य स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें