बेहतर कार्य के लिए एसडीपीओ को मिला वीर पदक सम्मान

शेखपुरा : 1980 बैच के सीधे अवर निरीक्षक पद के लिए नियुक्त नरेश कुमार आज जहां वर्तमान में शेखपुरा के एसडीपीओ पद पर कार्यरत हैं. वहीं, दूसरी ओर अपने कार्यकाल में नक्सली, अपराधी एवं उग्रवादियों के हौसले पस्त करने के बाद एक बार फिर उन्हें सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया है. पटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 7:31 AM

शेखपुरा : 1980 बैच के सीधे अवर निरीक्षक पद के लिए नियुक्त नरेश कुमार आज जहां वर्तमान में शेखपुरा के एसडीपीओ पद पर कार्यरत हैं. वहीं, दूसरी ओर अपने कार्यकाल में नक्सली, अपराधी एवं उग्रवादियों के हौसले पस्त करने के बाद एक बार फिर उन्हें सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया है.

पटना में समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ प्रमाणपत्र एवं मेडल भेंट कर सम्मानित किया था. इस बाबत एसडीपीओ ने बताया कि बिहार के बड़हिया थाने में उन्होंने बैला यादव और देवन सिंह गैंग के साथ मुठभेड़ में कई अपराधियों को मार किराया था.

साथ ही इंस्पेक्टर हत्याकांड के आरोपित को भी मुठभेड़ में मार डाला. झारखंड में कार्यकाल के दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर हत्याकांड समेत 26 मामलों के कुख्यात बाल गोविंद पांडेय के आपराधिक अस्तित्व को समाप्त कर दिया गया. बिहार-झारखंड के कई चिकित्सकों के अपहरणकांड के मास्टर माइंड को दबोच उपलब्धि हासिल की.

नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दौरान एक लाख के इनामी निरपेंदर गंजू एवं असम के उग्रवादी की गिरफ्तारी एवं लेवी के 20 लाख रुपये की बरामदगी के साथ गोला व बारूद भी बरामद किये. इस सेवा काल में आंतरिक सुरक्षा पदक, वीरता पदक समेत दर्जन भर सम्मान से सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version