Advertisement
लूट व हत्यारोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
शेखपुरा : पुलिस ने हत्यारोपित तथा कई लूटकांडों के आरोपित कल्लु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. कल्लु सिंह जिले के मेहुस गांव का रहनेवाला है. मेहुस थाना पुलिस के लंबे प्रयासों के बाद वह गिरफ्तार किया जा सका. गत दिन कल्लू को ताड़ी पीना महंगा पड़ गया. ताड़ी पीने के दौरान घायल होने के […]
शेखपुरा : पुलिस ने हत्यारोपित तथा कई लूटकांडों के आरोपित कल्लु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. कल्लु सिंह जिले के मेहुस गांव का रहनेवाला है. मेहुस थाना पुलिस के लंबे प्रयासों के बाद वह गिरफ्तार किया जा सका.
गत दिन कल्लू को ताड़ी पीना महंगा पड़ गया. ताड़ी पीने के दौरान घायल होने के बाद वह इलाज के लिए यहां से बाहर नालंदा जिले के अस्थावां इलाज के लिए चला गया था. एसपी धीरज कुमार ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि मेहुस थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने उसे नाटकीय अंदाज में अस्थावां से गिरफ्तार किया. मेहुस पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी.
पुलिस को कल्लु सिंह की तलाश गत वर्ष हथियावां ओपी अंतर्गत कामता गांव में वीरा की हत्या के सिलसिले में थी. वीरा की हत्या गत वर्ष की गयी थी. इसके अलावा सिरारी में लूट कांड के साथ-साथ कई मोटरसाइकिल लूट, सड़क लूट आदि में पुलिस को उसकी तलाश थी. गिरफ्तार कल्लु सिंह ने पुलिस के समक्ष सभी अपराध कबूल कर लिया है.
उसने एसपी को बताया कि उसके ससुर को प्रताड़ित करने के कारण उसने वीरा की हत्या की थी. साथ ही आपराधिक गिरोह का सदस्य रहने के कारण बराबर मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम देने में लगा रहता था. एसपी ने बताया कि कल्लु सिंह जैसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार करनेवाले मेहुस थानाध्यक्ष ओम प्रकाश तथा पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. इन सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement