Advertisement
3311 लोगों को मिलेगा इंदिरा आवास का लाभ
शेखपुरा : जिले में इस साल 3311 लोगों को इंदिरा आवास का लाभ मिलेगा. इस संबंध में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इंदिरा आवास के लाभुक की प्रतीक्षा सूची को सार्वजनिक करने तथा बिचौलियों को इस मामले से दूर रखने के लिए बीडीओ तथा पंचायत सेवक को खुद लाभुकों को बताने को कहा गया है. इसके […]
शेखपुरा : जिले में इस साल 3311 लोगों को इंदिरा आवास का लाभ मिलेगा. इस संबंध में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इंदिरा आवास के लाभुक की प्रतीक्षा सूची को सार्वजनिक करने तथा बिचौलियों को इस मामले से दूर रखने के लिए बीडीओ तथा पंचायत सेवक को खुद लाभुकों को बताने को कहा गया है.
इसके अलावा डीडीसी ऋषिकेश शर्मा को जिले में प्राप्त लक्ष्य को खंडित कर प्रत्येक प्रखंड में भेजने को कहा गया है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार सोमवार को यहां समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि द्वितीय किस्त के अभाव में लंबित इंदिरा आवास को लेकर सरकार से राशि मांगने का निर्णय बैठक में लिया गया.
उधर सभी बीडीओ को नये लक्ष्य के अनुसार इंदिरा आवास की प्रतीक्षा कर रहे लोगों का बैंक खाता आदि खोलवाने के औपचारिक कार्य पूरा कर लेने को कहा गया, ताकि राशि आते ही सभी के खातों में राशि भेजी जा सके. उधर विभिन्न प्रकार के पेंशन मद की राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं लिये जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी दिखायी. उन्होंने खीझ उतारते हुए कहा कि उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं दिये जाने से आगे की राशि प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है तथा पेंशन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो सकते हैं.
दूसरी ओर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पास 50 ट्राइसाइकिल बिना वितरण के रह जाने पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को अपने क्षेत्र के वैसे लोगों को चिह्न्ति कर आवेदन लेने का निर्देश दिया है. अभी कोषांग द्वारा हाल ही में 64 ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement